
बीकानेर,जिले में क्राइम पर लगाम लगाने तथा दीपावली को देखते हुए एसपी योगेश यादव ने सभी थानाधिकारियों और सीओ की बैठक ली। सदर थाना सभागार में आयोजित बैठक में यादव ने दीपावली पर व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। साथ ही जिन थाना इलाकों में जुआ खेला जाता है,उन पर विशेष नजर रखने की बात कही। बैठक के दौरान जिले में मर्डर,रेप जैसे जघन्य एवं संगठित अपराधों की रोकथाम, महिलाओं, बच्चों और कमजोर वर्गों के विरूद्व अपराधों का शीघ्र अनुसंधान और प्रभावी नियंत्रण रखने के दिशा निर्देश दिए।उन्होंने सभी थानाधिकारियों को लम्बित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश के साथ ही हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर्स अपराधियो के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने एवं लम्बित चालान, एफआर को शीघ्र कोर्ट में पेश करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि चोरी, लूट, नकबजनी, डकैती एवं वाहन चोरी में विगत वर्षों में चालानशुदा अपराधियों की लिस्ट सभी थानाधिकारियों की ओर से तैयार करवाई जाकर उन पर बीट स्तर से ही प्रभावी मॉनटरिंग की जाए।