
बीकानेर,शहरी परकोटे में स्थित एनएसपी कॉलेज के वर्तमान छात्रसंघ पैनल ने आज एबीवीपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। महानगर मंत्री मोहित जाजड़ा ने बताया की समस्त कार्यकर्ताओं की सहमति से श्री नेहरू शारदा पीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बीकानेर में छात्र संघ चुनाव में विजयी हुए पैनल को प्रदेश सहमंत्री अभिमन्यु सारण ने दुपट्टा पहना कर अध्यक्ष कृतिका पारीक, उपाध्यक्ष जयकिशन, महासचिव राजेश, सचिव प्रतीक एबीवीपी की सदस्यता दिलाई तथा सभी नवीन सदस्यो को विद्यार्थी परिषद की इतिहास विकास व आगामी कार्ययोजना के बारे में अवगत करवाया। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अरुण सिंह शेखावत, विकास राजपुरोहित, विक्रम सिंह भाटी के साथ-साथ भवानी सिंह खारा, युवा मोर्चा के क्रशांत पारीक, वीरेंद्र सिंह शेखावत, विक्रम सिंह चौहान , नितिन पारिक हिमांशु सारस्वत, नरेश शाकद्वीपीय आदि मौजूद रहें।