
बीकानेर,राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित और बधिर विद्यालय ने व्यवसायिक शिक्षा के अन्तर्गत शुक्रवार को प्रिटिंग तकनीकी और कार्यो का शैक्षणिक भ्रमण किया। दोनों ही विद्यालय के 14 विद्यार्थियों नेे स्टार प्रोजेक्ट के तहत कल्याणी पिं्रटर्स में भ्रमण कर प्रिटिंग मशीनों की कार्यप्रणाली, बाईडिंग, लैमीनेशन और अन्य व्यवसायिक कार्यों की जानकारी ली। नेत्रहीन विद्यालय के व्यवसायिक प्रशिक्षक अमित मोदी और बधिर विद्यालय के कौशल मित्र पीयूष विंग तथा व्यवसायिक प्रशिक्षक राहुल कुमार चौहान साथ रहे। कल्याणी प्रिंटर्स के मनमोहन कल्याणी के निर्देशन में रमेश, अमित, अरविन्द, राजकुमार और असगर ने छपाई के विभिन्न सोपानांे ंसे अवगत करवाया।