बीकानेर के एक PHC में चोरी का मामला सामने आया है। जहां चोर सोने के जेवर के साथ थर्मा मीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और बीपी इंस्ट्रूमेंट तक उठा ले गया है। घटना बीकानेर के श्रीकोलायत तहसील की गोविन्दसर PHC की है। इस मामले में सीएमएचओ ऑफिस को भी सूचना दी गई है।
इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नर्सिंग स्टॉफ प्रमिला कुमारी पूनिया रहती है। कोरोना काल में काफी व्यस्त रहने के बाद वो पिछले दिनों अपने गांव गई थी। वापस लौटी तो देखा कि PHC में बने उसके घर के ताले टूटे हुए हैं। घर की आलमारी में रखी सोने की चैन, चांदी की पाजेब और आठ से दस हजार रुपए नगद और पानी खींचने की मशीन कोई चोरी कर ले गया। मौके से एक कंबल भी गायब है।
प्रमिला कुमारी बाद में अस्पताल पहुंची तो उसके आश्चर्य का ठिकाना नहीं था। चोर ने यहां भी हाथ साफ किए और वो सामान उठा ले गए, जो आम आदमी के उपयोग में कम आते हैं। PHC से एक पंखा चोरी करने के साथ ही चोर बुखार नापने वाला थर्मामीटर, पल्स और ऑक्सीजन लेवल चैक करने वाला पल्स ऑक्सीमीटर, धड़कन चैक करने वाला डोपलर, ब्लड प्रेशार चैक करने वाली बीपी मशीन भी उठा ले गया। यहां तक कि कुछ ऑफिसियल कागज भी गायब है।
श्रीकोलायत में चोरी का दूसरा मामला झझू मार्ग पर बनी एक चाय की दुकान का दर्ज हुआ है। जिसमें दुकान में रखे बिस्कुट, बीडी, कचौरी बनाने का सामान कोई उठा ले गया। श्रीकोलायत पुलिस ने दोनों मामले दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।