Trending Now




बीकानेर,मरू नगरी बीकानेर में महिला स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मैजेस्टिक एक्सपो के रूप में एग्जीबिशन 15 व 16 अक्टूबर को लगाई जा रही है रानी बाजार स्थित ऋषभ गार्डन के हॉल में आयोजित विशाल एग्जिबिशन में महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों व विक्रय कार्यों की अनेक श्रृंखलाएं दिखाई देगी एग्जीबिशन की आयोजक राखी चौरडिया ने बताया कि मैं एक सामान्य ग्रहणी हूं आम महिलाओं की जागृति व उनको व्यवसायिक प्लेटफार्म देने के उद्देश्य से ही मैंने इस एग्जिबिशन का बीड़ा उठाया है दो दिवसीय मैजेस्टिक एक्स्पो में क्लॉथिंग एसेसरीज ज्वेलरी होम डेकोर फूड आइटम हैंडीक्राफ्ट की लगभग 40 सटोल लगाई जा रही है बीकानेर के साथ-साथ अहमदाबाद जयपुर जोधपुर चंडीगढ़ दिल्ली से भी कई विक्रेता है यहां अपनी स्टॉल लगाकर आमजन के लिए वाजिब दाम पर उत्पाद उपलब्ध करवाएंगे 15 अक्टूबर को इस एग्जीबिशन का उद्घाटन किया जाएगा एग्जीबिशन का उद्घाटन श्री महावीर रांका विजय जी नव लक्खा मंजू देवी नवलखा सिद्धि कुमारी सुमन छाजेड़ कंचन जी राठी व डा. नीलम भार्गव द्वारा किया जाएगा ।

Author