बीकानेर,राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) की ओर से आज संपूर्ण राज्य में धरना प्रदर्शन कर 21 सूत्री मांग पत्र सभी जिला मुख्यालयों पर दिया गया उसी कड़ी में आज बीकानेर जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जिसमें मुख्य रूप से राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले प्रारंभ करने को लेकर यह आयोजन रखा गया । राज्य भर में पिछले लगभग 4 साल से अधिक समय से तृतीय श्रेणी के तबादले नहीं हो रहे हैं इसी के साथ संगठन ने नामांकन के आधार पर विद्यालयों में शिक्षक लगाने, शिक्षा विभाग में संविदा प्रथा समाप्त किए जाने की मांग भी की ,संविदा पर नियुक्त कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जावे ,महात्मा गांधी विद्यालयों में नियुक्ति लोक सेवा आयोग अथवा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा की जावे, नियुक्ति तिथि से पूर्ण वेतन दिया जावे, सर्व शिक्षा अभियान विद्यालयों की आवश्यकता के अनुरूप विद्यालयों पर धन खर्च किया जावे एवं विद्यालयों से स्वीकृति पश्चात ही समग्र शिक्षा धन खर्च करें ,विद्यालयों में सहायक कर्मचारी पिछले 30 वर्षों से नहीं लगाए जा रहे हैं वह लगाने प्रारंभ करें ,शिक्षकों को अन्य कर्मचारियों की भांति 30 दिन का उपार्जित अवकाश दी जावे, शिक्षकों के दो से अधिक संतान होने पर चयनित वेतनमान व पदोन्नति के लाभ से वंचित नहीं किया जाए, सभी सवर्गो की नियमित एवं रिव्यू डीपीसी अति शीघ्र की जाए ,उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लेवल द्वितीय में गणित ,विज्ञान ,संस्कृत ,हिंदी के पद पृथक प्रथक स्वीकृत किए जाएं ,संस्कृत शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया जाए ,अनुकंपा नियुक्ति में योग्यता के आधार पर नियुक्ति दी जाकर शिक्षक पद की योग्यता होने पर भी नियुक्ति शिक्षक के पद पर दी जाए, वर्तमान में सभी शिक्षक निजी मोबाइल का उपयोग विभागीय कार्य के लिए करते हैं उन्हें ₹500 प्रतिमाह स्टेशनरी भत्ते के रूप में वेतन के साथ में दिए जाए। इस अवसर पर बीकानेर में प्रदर्शन कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री ओमप्रकाश महोदय को ज्ञापन दिया ।
आज के कार्यक्रम प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा और प्रदेश सलाहकार मंडल के अध्यक्ष सुभाष आचार्य , जिलाध्यक्ष आनंद पारीक,जिला मंत्री गोविंद भार्गव ,गुरुप्रसाद ,अब्दुल वहाब, अजय भाटी, गोपाल पारीक, रामरतन उपाध्याय, अशोक तंवर, हनुमान प्रसाद,त्रिलोक, शक्ति गौतम, जगदीश उपाध्याय, भंगा सिंह यादव, अजय सोनी, मोहम्मद असलम आदि साथी उपस्थित रहे।