
बीकानेर में सोलर लगाने पर इकरा ट्रेडिंग कंपनी लेकर आई है स्पेशल ऑफर सादुल क्लब मेले में लगी भीड़ सोलर खरीदने की *बीकानेर के सादुल क्लब मैदान में अभी मेगा ट्रेड फेयर मेला चल रहा है, मेले में इकरा ट्रेडिंग कंपनी लेकर आई है सोलर लगाने पर विभिन्न प्रकार के अलग-अलग स्कीम। अपने घर ऑफिस या अपने किसी भी स्थान पर सोलर लगाकर अब बिजली से ज्यादा आने वाले फालतू के बिल से बच सकते हैं। इकरा ट्रेडिंग कंपनी बीकानेर में ग्राहकों की पहली पसंद बन रही है।