Trending Now












बीकानेर,संभागीय आयुक्त डॉ.नीरज के. पवन तथा जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने बुधवार को हरिशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में खेजड़ी वृक्षारोपण कर, जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरूआत की। आज ही के दिन संभाग के चारों जिलो के विभिन्न कार्यालयों में खेजड़ी के पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर सम्भागीय आयुक्त ने कहा कि आज विजयादशमी का पावन पूर्व है, आज के शुभ दिन पर खेजड़ी का पेड़ संभाग के चारों जिलो के राजकीय कार्यालय परिसरों में लगाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने खेजड़ी के ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व प्रकाश डाला और कहा कि खेजड़ी यहां की पारिस्थितिकी के अनुकूल विशिष्टता लिए हुए होती हैं। खेजड़ी एक ऐसा ही पेड़ है जो यहां बहुतायत से पाया जाता है। इस बहुउद्देश्यीय वृक्ष का प्रत्येक भाग किसी न किसी रूप में यहां के प्राणियों के लिए उपयोगी है। इसीलिए इस वृक्ष को मरु प्रदेश का कल्पवृक्ष भी कहा जाता है।
जिला कलक्टर ने कहा कि सूखे व अकाल जैसी विपरीत परिस्थितियों का खेजड़ी पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नही पड़ता बल्कि ऐसी परिस्थितियों में भी यह मरुक्षेत्र के जन जीवन की रक्षा करता है। खेजड़ी के पेड़ में सूखा रोधी गुण होने के अलावा इसमें सर्दियों में पड़ने वाले पाले तथा गर्मियों के उच्च तापमान को भी सहजता से सहन कर लेने की क्षमता होती है। प्रदेश की शुष्क जलवायु और कठिन परिस्थितियों से सामंजस्य रखने वाले बहुउपयोगी खेजड़ी को वर्ष 1983 में राजस्थान का राज्य वृक्ष घोषित किया गया। रीपा के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) अरूण प्रकाश शर्मा ने संस्थान परिसर में विभिन्न प्रजाति के लगे वृक्षों और इनकी सारसंभाल के बारे मंे जानकारी दी और सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त एएच गोरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) ओम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) पंकज शर्मा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या क,े नगर निगम के आयुक्त गोपालराम बिरडा, उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार विश्नोई, सहायक  निदेशक लोक सेवाएं सवीना विश्नोई, संयुक्त निदेशक सांख्यिकी विभाग इंदिवर दुबे, लेखाधिकारी योगिता गोयल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी चेतन आचार्य, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कृषि विभाग अशोक व्यास, रीपा के निजी सहायक गोविंद शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने खेजड़ी के पौधे लगाए।
इससे पहले संभागीय आयुक्त व जिला कलक्टर ने हरिशचंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान का प्रशासनिक निरीक्षण किया और संस्थान की गतिविधियों की संस्थान के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) अरूण प्रकाश से जानकारी ली। उन्होंने कक्षा कक्ष व पुस्तकालय का निरीक्षण किया।
कलेक्ट्रेट परिसर मंे खेजड़ी पौधा लगाया- जिला कलक्टर ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में खेजड़ी का पौधा लगाया। उन्होंने कहा कि जिले के अन्य कार्यालयों में भी आज से यह पौधा लगाने की शुरूआत की गई है। कुछ ही दिनों में सभी कार्यालय परिसर में खेजड़ी के पौधे लगा दिए जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस पौधे की मरूस्थलीय जनजीवन में खास महत्व है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा, तहसीलदार उपस्थित थे।
—-

Author