Trending Now












बीकानेर,कोटगेट थाना परिसर में मंगलवार की शाम हुई सीएलजी सदस्यों की मिटिंग में त्यौहारी मौके पर शांति,सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने पर मंथन किया गया। मिटिंग की अध्यक्षता करते हुए सीओ सिटी दीपचंद सहारण ने त्यौहारी मौके पर कानून व्यवस्था में सहयोग करने व आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। वहीं नव नियुक्त सीआई कोटगेट प्रदीप सिंह चारण ने कहा कि शहर में शंाति और सौहार्द बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि विजयदशमी,ईद ए मिलाद, बारावफात व दीपावली के मौके पर शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस सजगता से अपना कृतव्य निभायेगी,इसमें आमजन की भागीदारी भी जरूरी है। उन्होने कहा कि हमें साम्प्रदायिक माहौल बिगाडऩे वाले तत्वों पर निगरानी रखनी है,जहां कही ऐसे तत्व सक्रिय नजर आये तुंरत पुलिस को सूचित करें। सीआई चारण ने कहा कि इन दिनों बढ़ रहे साइबर क्राइम की रोकथाम के लिये जन जागरूकता के प्रयास करना जरूरी है। मिटिंग में सीएलजी सदस्यों ने कोटगेट इलाके के प्रमुख बाजारों और मार्गो पर यातायात बंदोश्त के लिये सुझाव दिये। मिटिंग में सुमित सेठिया, जतिन यादव, मनोज मोदी, विजय एलानी समेत थाना इलाके के अनेक प्रबुद्ध लोग शामिल थे। मिटिंग के बाद सीएलजी सदस्यों और प्रबुद्धजनों ने सीआई प्रदीप सिंह चारण का माल्यापर्ण कर स्वागत किया।

Author