Trending Now












बीकानेर,महाजन इलाके में लूट की योजना बनाते पकड़े गये पंजाब के पांच अपराधियों को पुलिस ने रिमांड पर लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होने कई वारदातों के राज उगल दिये। पुलिस को इन अपराधियों से अभी कई ओर वारदातों के राज खुलने की उम्मीद है। बताया जाता है कि स्मैक के नशाखोर यह अपराधी संगीन इरादे से महाजन इलाके में आये थे। इनके पास बरामद स्कॉर्पियों में पुलिस ने कई घातक हथियार भी बरामद किये है। महाजन सीआई अनिल कुमार से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल इन अपराधियों ने दो वारदातें स्वीकार कबूल की है। जिसमें अरजनसर-पल्लू सडक़ मार्ग पर शराब ठेके से सौर ऊर्जा की बैटरियां चोरी करना व ट्रक चालक से मोबाइल व पर्स लूटकर ले जाना शामिल है। पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि इनकी स्कॉर्पियो की नंबर प्लेट फर्जी है। साथ ही बदमाशों ने यहां तक पहुचने के लिए अपने पैसे से गाड़ी में तेल नहीं भरवाया। ट्रकों से लूटकर तेल भरवाया गया। जिनके परिवादी मिलने पर मुकदमें दर्ज किये जाएंगे। जानकारी में रहे कि सोमवार को महाजन पुलिस ने हथियारों के साथ बड़ी डकैती करने की कोशिश में जुटे पांच युवकों को गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से हथियार भी बरामद किए गए हैं। जिसमें राजेश कुमार पुत्र रामलाल कुमार निवासी 22 केयूडी खाजूवाला, हरदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह नसीबपुरा पंजाब, त्रिलोचन सिंह पुत्र हरजीत सिंह जट सिख शेरगढ़ पंजाब, मनप्रीत सिंह जगदेव सिंह निवासी पंजाब ,बलराम पुत्र रामचंद्र कुमार निवासी पंजाब शामिल है।

Author