बीकानेर मैं आज पुलिस का बदला हुआ रूप देखने को मिला। छोटी बच्चियां थाने में झूला झूल रही थी।शहर के बीछवाल थाना मैं मानो मेला सा लगा हुआ था। दरअसल तीज के मौके पर इन बच्चियों को पुलिस थाने का भ्रमण कराया गया और इन्हें पुलिस की कार्य शैली के बारे में बताया गया । जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बताया कि अब पुलिस पहले वाली नहीं है, समय के साथ पुलिस में बदलाव आया है। पुलिस का निसंकोच होकर घटना या अपराध की जानकारी को देवें।
https://youtu.be/2QCr1oZ761s
पुलिस अधीक्षक ने स्वयं वहा मौजूद युवतियों को पुलिस द्वारा ऑनलाइन सिस्टम से अवगत कराते हुए अपराध की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने एंव सूचना आदान-प्रदान करने का तरीका बताया। साथ ही छात्र-छात्राओं को कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, महिला डेस्क, मालखाना में रखे हथियारों की जानकारी भी दी गई।इस दौरान कई बच्चियों ने मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया गया।बीछवाल थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने थाने की गतिविधियों के बारे मैं इन बच्चियों को अवगत कराया।
बाइट प्रीति चंद्रा,जिला पुलिस अधीक्षक।