Trending Now




बीकानेर,संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार बुधवार को संभाग के चारों जिलों के सरकारी कार्यालय परिसर में एक साथ राज्य वृक्ष खेजड़ी के पौधे लगाए जाएंगे।

संभागीय आयुक्त ने बताया कि खेजड़ी राजस्थान का राज्य वृक्ष है। इसका अपना ऐतिहासिक महत्व है। दशहरे के अवसर पर राज्य वृक्ष की पूजा की जाती है। खेजड़ी के प्रति आमजन में सम्मान हो तथा अधिक से अधिक संख्या में इसका पौधा लगाया जा सके, इसके मद्देनजर यह पहल की गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी जिला कलक्टरों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक जिले में अधिक से अधिक संख्या में खेजड़ी के पौधे लगाए जाएं।
संभागीय आयुक्त के निर्देशों की अनुपालना में खेजड़ी पौधे के रोपण का जिला स्तरीय कार्यक्रम हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान लोक प्रशासन संस्थान में बुधवार प्रातः 9 बजे होगा। संस्थान के अतिरिक्त निदेशक अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस दौरान संभागीय आयुक्त तथा जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।
—–

Author