बीकानेर,पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे दो दिनों पर बीकानेर की यात्रा पर आ रही है। जिसे देवदर्शन यात्रा का नाम दिया गया है। यह यात्रा 9 अक्टूबर को देशनोक करणी माता के दर्शन के साथ शुरू होगी। इसी को लेकर नोखा प्रधान रामप्यारी देवी ने 6अक्टूबर को 11:00 बजे मीटिंग रखी। तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गयी है। जिसमें देवदर्शन यात्रा के दौरान देशनोक, मुकाम और जूनागढ़ के आगे होने वाली सभा को सफल बनाने के लिए नोखा, श्रीडूंगरगढ़ के जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक पंचायत समिति नोखा में रखी गयी है। इसको लेकर प्रधान ने बताया कि कार्यक्रम में आने के लिए पीले चावल भी बांटे जाएगों बैठक पंचायत समिति हॉल में 6 अक्टूबर को सुबह 11 बजे रखी गयी है।
,