बीकानेर,महाराव शेखाजी संस्थान की ओर से महाराजा गंगा सिंह जी,राव बनीर जी एवं महाराव शेखाजी की जयंती पर स्थानीय वेटरनरि विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में समारोह का आयोजन बुधवार 5 अक्टूबर को सुबह 10 बजे किया जाएगा I
संस्थान के अध्यक्ष पूर्व आरएएस भवानी सिंह शेखावत ने बताया कि महाराव शेखाजी संस्थान के बैनर तले क्षत्रिय सभा के मार्गदर्शन में यह संस्थान सामाजिक हितों की गतिविधियों का आयोजन निरंतर करेगा जिसके तहत समाज के तीनों पुरोधाओं की जन्म जयंती विजया दशमी को समारोह पूर्वक मनाई जा रही है I उन्होनें बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व सिंचाई मंत्री देवी सिंह भाटी होंगे तथा विधायक सिद्धि कुमारी, पूर्व सभापति अखिलेश प्रताप सिंह, क्षत्रिय सभा के संभागीय अध्यक्ष कर्ण प्रताप सिंह सिसोदिया एवं वीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर जगमाल सिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि होंगे, समरोह की अध्यक्षता क्षत्रिय सभा के संरक्षक बजरंग सिंह रॉयल करेंगे I अध्यक्ष ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को समारोह में सम्मानित किया जाएगा I
इनका होगा सम्मान-प्रथम प्रयास में आई ए एस में चयनित जयंत सिंह राठौड़, राज्य न्यायिक सेवा में चयनित रिचा शेखावत एवं त्रिलोचना राठौड़,ताईक्वाडों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता हर्षिता शेखावत,बेडमिंटन में नेशनल खिलाड़ी भुवनेश्वरी राठौड़,राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड विजेता अभय प्रताप सिंह शेखावत,राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर अनेक बार पुरस्कृत सामाजिक कार्यकर्ता सरिता राठौड़, बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभा शाली विद्यार्थि अंशी जोधा, पूर्वशी शेखावत,तरुण सिंह शेखावत,प्रेरणा भाटी,प्रतिभा भाटी,मूमल शेखावत,मंशा भाटी एवं लक्षा राठौड़ को सम्मानित किया जाएगा I