Trending Now




बीकानेर,नगरपालिका की पार्षद संगीता विष्णु चौधरी ने लंपी बीमारी को देखते हुए गौवंश की मदद के लिए अपने तीन माह का वेतन आइसोलेशन सेंटर के लिए दिया है। मंगलवार को पार्षद संगीता विष्णु चौधरी नगरपालिका पहुंची। उन्होंने अपने पति कांग्रेस नेता विष्णु चौधरी तथा पुत्र उत्सव चौधरी के साथ नगरपालिका पहुंचकर ईओ जुबेर खान को तीन माह का वेतन नगरपालिका द्वारा संचालित किए जा रहे आइसोलेशन सेंटर के लिए देने का सहमति पत्र दिया। इस मौके पर विष्णु चौधरी ने बताया कि राजस्थान सरकार लंपी बीमारी रोकथाम के लिए लगातार काम कर रही है। वहीं पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया ने भी 10 लाख रूपए की मदद दी है। जिससे प्रभावित होकर उनकी पत्नी पार्षद संगीता चौधरी ने अपनी तरफ से छोटी सी मदद दी है। भविष्य में भी मदद का आश्वासन दिया है। इधर, संगीता चौधरी द्वारा उठाए गए इस सकारात्मक कदम पर पूर्वी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष झंडीप्रसाद हिम्मतरामका, अग्रवाल जन कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष दामोदर हिम्मतरामका, अग्रवाल महासभा चिड़ावा के अध्यक्ष देवानंद चौधरी, कोविड रिलिफ सोसायटी के रजनीकांत ककरानिया पिंटू, नगरपालिका के वरिष्ठ पार्षद अनूप भगेरिया, बाल कल्याण समिति की सदस्य मनीषा केडिया, युवा सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद महमिया नंदू, युवा कलाकार अंकिता योगी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष वर्षा सोमरा, आशु स्वामी व विजेंद्र राव समेत अन्य जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई है और अन्य को भी प्रेरणा लेने का आह्वान किया है।

Author