Trending Now




बीकानेर,दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व पर बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र बीकानेर में भी दुर्गा पूजा के पंडाल की सजावट देखते ही बनती है तीन दिवसीय पूजा अर्चना की अपारशक्ति औद्योगिक क्षेत्र में 5 विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठान द्वारा दुर्गा पूजा पंडाल के सजाए गए जिनकी सजावट देखते ही बनती है बीछवालऔद्योगिक क्षेत्र मैं दुर्गा पंडालों का नजारा मिनी पश्चिम बंगाल का स्वरूप लगता है इन पंडालों में भव्य मां दुर्गा की प्रतिमा और साथ में गणेश लक्ष्मी सरस्वती की छोटी मूर्तियां भी विराजमान की गई है 3 दिन चलने वाले इस विशेष पूजा कार्यक्रम में दोनों समय विशेष पूजा अर्चना आरती की जाती है ढोल नगाड़े से पश्चिम बंगाल स्टाइल के अंदर बंगाली श्रमिक वर्ग पूजा अर्चना करता है बीकाजी फैक्ट्री के सम्मुख लगा पंडाल बहुत ही शानदार सजावटी और आस्था से परिपूर्ण भक्तों श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है किशन बर्मन हीरो ने बताया पूजा के लिए बंगाल से विशेष पंडित और मां दुर्गा की मूर्ति के लिए बंगाल की कारीगरों द्वारा बनाई गई है! पंडाल में लगे मां दुर्गा की प्रतिमा का खर्च हर साल बढ़ता जा रहा है इस वर्ष तकरीबन ₹40000 की प्रतिमा बनाई गई है जो लगभग 7-8 , ऊंचाई में बनाई गई है और उनके साथ गणेश लक्ष्मी सरस्वती की प्रतिमाएं चार पांच फीट की ऊंचाई में बनाई गई है पंडाल की साज सज्जा व संचालन राजकुमार व्यास की देखरेख में हो रहा है!

Author