श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,अहिंसा जीवन का प्राण तत्व है। व्यक्ति अहिंसक रहकर ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं। ये विचार पूर्व कुलपति एवं अहिंसा की प्रतिरूप साध्वी चरितार्थप्रभा नेरखे। वे रविवार को कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गांधी जयन्ती एवं विश्व अंहिसा दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग एवं स्थानीय अणुव्रत समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय सर्व धर्म प्रार्थना सभा कार्यक्रम में सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि गांधी जन्म से महात्मा नहीं थे, उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ देश में जन जागृति अभियान चलाया तथा आजादी के लिए अनेक कष्ट सहे। उनके द्वारा सम्पन्न कल्याणकारी कार्यों के कारण वे महात्मा बने। महात्मा गांधी एवं आचार्य तुलसी ने स्वयं अहिंसा के मार्ग पर चल कर लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के शुरू में अतिथियों द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया तथा डॉ राधाकिशन सोनी ने कार्यक्रम की जानकारी दी। फिर गांधी जी की तीन सर्व धर्म प्रार्थनाओं का विद्यार्थियों एवं उपस्थित समुदाय ने समवेत स्वर में सामूहिक गायन किया गया। कार्यक्रम की निरन्तरता में साध्वी आगमप्रज्ञा ने विद्यार्थियों को अहिंसात्मक जीवन शैली से सम्बंधित योगाभ्यास करवाए तथा संगायिका अभिलाषा बांठिया ने अणुव्रत गीत का संगान किया। इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश प्रजापत ने निरपराध प्राणियों को नहीं सताने की सलाह देते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए कहा। कार्यक्रम में अहिंसा, नशा मुक्ति, सत्य भाषण, मृदु वचन, श्रद्धा-भावना आदि मानवीय मूल्यों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा उपस्थित जनसमुदाय ने संकल्प लिए। सेसोमूं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मदन सैनी ने अहिंसा दिवस पर अपनी अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम में श्रीमती अंजू पारख, श्री ओसवाल पंचायत के मंत्री प्रमोद बोथरा, युवा एडवोकेट रणवीर खीची एवं अणुव्रत समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने भी विचार रखे। प्राचार्य आदूराम जाखड़ ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में दीपचंद बोथरा, नरेंद्र डागा, कमल झाबक, मनोज पारख, संजय झाबक, विद्यालय एस डी एम सी सदस्य, बालिका विद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या श्रीमती विमला, कन्हैयालाल सिखवाल महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य रामप्रताप जाखड़, ताल मैदान हाई स्कूल, बालिका स्कूल, अंग्रेजी माध्यम स्कूल के स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन राजू हीरावत ने किया। कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद एन एस एस प्रभारी प्रदीप कुमार कौशिक के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा अंहिसा संदेश एवं चिरंजीवी योजना जागरूकता रैली निकाली गई।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक