Trending Now












बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर रेल मंडल पर दिनांक 16.09.2022 से 02.10.2022 तक मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है । स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत ट्रेन, रेलवे स्टेशन, स्टेशन परिसर, रेलवे कॉलोनी,अस्पताल, कार्यालय इत्यादि को स्वच्छ रखने के लिए सघन सफाई, गहन निरीक्षण तथा रेल उपयोगकर्ताओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही भी की गई। प्रत्येक दिन अलग -अलग विषयों और अलग -अलग स्थानों पर स्वच्छता और जन जागरूकता के लिए अभियान चलाया गया। स्वच्छता जागरूकता, स्वच्छ संवाद, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेल गाड़ी, स्वच्छ आहार, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ नीर, स्वच्छ प्रसाधन, स्वच्छ अस्पताल व रेलवे कॉलोनी, कचरा विरोधी अभियान, स्वच्छता संगोष्ठी, स्वच्छ पर्यावरण, पौधारोपण, स्वच्छ प्रतियोगिता और स्वच्छता जागरूकता रैली आदि शीर्षक से प्रतिदिन इस अभियान को चलाया गया। प्रथम दिन रेल कर्मचारियों को श्री विजय शर्मा, महाप्रबंधक/ उत्तर पश्चिम रेलवे की गरिमामय उपस्थिति में स्वच्छता शपथ दिलाई गई। रेल यात्रियों को स्वच्छता का महत्व समझाया गया। स्वच्छ ट्रेन, स्वच्छ स्टेशन और स्वच्छ परिसर दिवस के दिन ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों और रेलवे कार्यालय में गहन सफाई अभियान चलाया गया जिसमे रेल कर्मचारियों ने भी श्रमदान किया। स्वच्छ नीर और स्वच्छ आहार दिवस पर रेलवे स्टेशन पर स्वस्थ और स्वच्छ पानी और खानपान की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए पानी और खाद्य वस्तुओं को जांच की गई। रेलवे अस्पताल और रेलवे कॉलोनियों में भी सफाई और जागरूकता अभियान चलाया गया। पर्यावरण संरक्षा के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का बैन और पौधारोपण कार्यक्रम भी अभियान का भाग बना। बच्चो के लिए चित्रकला प्रतियोगिता और स्वच्छता पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रेल कर्मचारियों के साथ गैर सरकारी संगठनों, चेरिटेबल संस्थाओं, कुलियो, ट्रेड यूनियन, वेंडर्स यूनियन,टैक्सी यूनियन तथा स्काउट्स एंड गाइड्स के छात्र-छात्राओं ने भी बढ़ चढ़ कर सहयोग किया। 02 अक्टूबर गांधी जयंती को स्वच्छता श्रमदान के अंतर्गत रेलवे स्टेशन, कारखानो, कोचिंग डिपो, कार्यालयों इत्यादि में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया जाएगा।

Author