Trending Now




बीकानेर,राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव ने शनिवार को बीकानेर में कहा कि पूरे देश में राजस्थान अब सिरमौर बन चुका है। जिसकी दुनिया में अपनी एक विशिष्ट पहचान है। पहले राज्य की पहचान और छवि धोरों वाले प्रांतों में गिनी जाती थी लेकिन अब विकास की राह में तेजी से बढऩे वाले राज्यों की अग्रणी पंक्ति में राजस्थान पहुंच चुका है। एक दिवसीय यात्रा पर बीकानेर आए श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्थान सरकार प्रदेश में समाजसेवा सम्बन्धी कार्य करने और निवेश करने वाले उद्योगपतियों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवा रही है और करवाएगी। आगामी 7 व 8 अक्टूबर को राजधानी जयपुर में होने वाले इन्वेस्टर्स मीट (इन्वेस्ट राजस्थान) के संदर्भ में कहा कि अब तक 14 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के एमओयू हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि एमओयू तो बहुत साइन होते हैं लेकिन धरातल पर कुछ नहीं होता लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। जो भी प्रवासी राजस्थानी राज्य में अस्पताल, धर्मशाला आदि बनवाना चाहेंगे उन्हें भी सरकार सहयोग करेगी। श्रीवास्तव बोले कि राजस्थान आकार के मामले में सबसे बड़ा प्रदेश है और खनिजों और अन्य प्राकृतिक संपदाओं से समृद्ध है। पिछले कुछ सालों में एक मजबूत नीति और बुनियादी ढांचा विकसित किया गया है। राजस्थान धीरे-धीरे निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। क्यों कि यहां व्यापार करने में आसानी और निवेशकों के अनुकूल नीतिगत ढांचा प्रदान किया जाता है। राजस्थान के कई प्रवासियों ने देश-दुनिया में अपना मजबूत आर्थिक आधार स्थापित किया है। हम उन्हेें आगामी इन्वेस्ट राजस्थान के साथ अपनी मातृभूमि से जुडऩे के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

Author