बीकानेर,पिंक मॉडल सी. सैकण्डरी स्कूल, बीकानेर में शनिवार को नवरात्रि स्थापना के पावन अवसर पर ‘डांडिया’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्थान सचिव श्री राजीव व्यास ने बताया कि डांडिया रास नृत्य देवी दुर्गा के सम्मान में प्रदर्शन किया गया है जो भक्ति गरबा नृत्य के रूप में जन्म लिया है। डांडिया रास नृत्य वहाँ रास के कई रूप हैं, लेकिन गुजरात में नवरात्रि के दौरान प्रदर्शन ‘डांडिया रास’, सबसे लोकप्रिय रूप है।
इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न रंग-बिरंगी पारम्परिक वेशभूषा में डांडिया कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्जवलित करके सरस्वती वंदना के साथ किया गया।
कार्यक्रम में शाला के समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं एवं स्टॉफ का पूर्ण सहयोग रहा।
फोटो – संलग्न