Trending Now




बीकानेर,गायों को गांठदार संक्रमण से बचाने के लिए उर्मुल डेयरी ने गोट पॉक्स के टीके की 1.40 लाख खुराकें खरीदी हैं। शुक्रवार को पलाना गांव में टीकाकरण का ट्रायल हुआ।डेयरी प्रशासन ने करीब साढ़े सात लाख रुपये के टीके खरीदे हैं। यह शनिवार से चरवाहों की गायों को नि:शुल्क दिया जाएगा।

पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सकों की देखरेख में टीकाकरण किया जाएगा। हालांकि, टीका वितरण में पशुपालकों और उर्मुल डेयरी से जुड़े समिति और केंद्र प्रबंधकों को प्राथमिकता दी जाएगी। डेयरी के एमडी बाबूलाल बिश्नोई ने कहा कि गांठ की बीमारी से जिले के पशुपालकों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. इस संक्रमण से बचने वाली गायों को अब वैक्सीन की एक खुराक देकर सुरक्षित किया जा सकता है।

50 हजार से ज्यादा गायों की मौत
जिले में जमाव रोग से अब तक करीब 50 हजार गायों की मौत हो चुकी है। ढेलेदार रोग को रोकने के लिए स्वयंसेवी संस्थाएं और गौशाला प्रबंधक ढेलेदार संक्रमित गायों का देशी जड़ी-बूटियों से उपचार कर रहे हैं।

Author