Trending Now




बीकानेर,रानी बाजार स्थित प्राचीन बंगाली मंदिर में बीते कई दशकों से दुर्गा पूजा महोत्सव बंगाली संस्कृति के अनुसार ही मनाया जाता है। बीकानेर बंगाली समाज पूरी श्रद्धाभाव से पूजा महोत्सव मनाते हैं, इसमें सिन्दुर खेला सहित सभी परम्पराओं को निभाया जाता है।बीकानेर बंगाली मंदिर में आज भी देवी की प्रतिमाओं को आकार देने के लिए कलाकार बंगाल से ही आते हैं, वहीं से वो विशेष मिट्टी लेकर आते हैं। बंगाली मंदिर में भी दुुर्गाष्टमी पर विशेष पूजा होगी, दशमी के दिन प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। मंदिर कमेटी से जुड़े पल्लव मुखर्जी ने बताया कि प्रतिमाओं की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा होगी। पूजा-अर्चना, आरती के बाद प्रतिमा को दर्शन के लिए खोला जाएगा। पूजा के लिए बंगाल से विशेष पंडि़त बीकानेर आए हैं।

Author