Trending Now












बीकानेर,वीर मणिभद्र के जयकारों के साथ कोचरों के पुरुष उपासरे में शुक्रवार को मणिभद्र का जन्मोत्सव मणिभद्र वीर भक्त मंडल के तत्वावधान में मनाया गया। श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्री संघ के अधिष्ठायक देव मणिभद्र का पंचामृत से अभिषेक, अष्टप्रकारी पूजा व अंगीरचना गुजरात से पधारे विधिकारक प्रदीप भाई द्वारा किया गया। शासन प्रभाविका साध्वी सौम्यप्रभा, साध्वी सौम्यदर्शना, साध्वी अक्षयदर्शना व  साध्वी परमदर्शना के सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में शाम को विश्व शांति की कामना से लाल वस्त्र पहन कर श्रद्धालुओं ने हवन किया। इससे पूर्व 108 दीपक से आरती की गई। संघपूजा का लाभ सवाई सिंह कोचर परिवार ने लिया। अमित सुरेन्द्र कोचर, हेमराज शांतिलाल श्रीपाल कोचर, विजयचंद नवीन डागा, फतेहचंद रोशन लाल सुरेन्द्र कुमार कोचर परिवार पूजन के लाभार्थी बने। साध्वी सौम्यप्रभा ने शुक्रवार सुबह पौषधशाला में प्रवचन के दौरान कहा कि जितना मिले उसी में संतोष रखना चाहिए। अधिक पाने का लोभ जितना है उसी को भी नष्ट कर देता है। पुण्यशाली व्यक्ति का पुण्य कभी कमजोर नहीं होता और पाप करने वाला जीव ठोकरें खाता रहता है। दोपहर में माँ पद्मावती का पूजन किया गया।

Author