Trending Now




बीकानेर,महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के एनएसएस ईकाई ने आज एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान के स्टेट लेवल कोऑर्डिनेटर डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन से हुआ जिसके बाद विश्वविद्यालय के एनएसएस अधिकारी श्री उमेश शर्मा ने स्वागत भाषण देकर सभी अतिथियों को स्वागत किया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ धर्मेंद्र सिंह का स्वागत पुष्पमाला, शॉल और साफे के द्वारा किया गया जिसमे कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह, कुलसचिव श्री यशपाल आहूजा, उप कुलसचिव डॉक्टर बिठ्ठल बिस्सा, एनएसएस अधिकारी श्री उमेश शर्मा और डॉ अंबिका ढाका, छात्रसंघ अध्यक्ष श्री लोकेंद्र सिंह तंवर सम्मिलित रहे। मुख्य अतिथि डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विद्यार्थी के व्यक्तित्व और चरित्र में और परिपक्वता आती है तथा वह अपने जीवन को आदर्शपूर्ण तथा संस्कारित होकर जीने के लिए प्रशस्त होता है। डॉ धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि आज कल के विद्यार्थियों में धैर्य की बहुत कमी हो गयी है  जिससे वह अपने जीवन में बहुत जल्दी हताश हो जाते हैं।एनएसएस की मूल अवधारणा विद्यार्थी को सेवा और समर्पण के साथ निरंतर जीवन में बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के एनएसएस के स्वयंसेवक सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व का विकास करते है और जरूरतमंदों की मदद से उसमें जिम्मेदारी की भावना पनपती है। इस अवसर पर कुलसचिव श्री यशपाल आहूजा ने विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे इस वर्ष के वार्षिक कैम्प में बीकानेर शहर में हाशिए पर जीवन जी रहे साधन और अर्थहीन लोगों के बच्चों को साक्षर करने के साथ-साथ स्वच्छता के साथ जीवन यापन करने के लिए संस्कारित करें। उप कुलसचिव डॉ बिट्ठल बिस्सा ने इस अवसर पर एनएसएस के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस इकाई में काम करके स्वयंसेवक एक कुशल सामाजिक नेता, कुशल प्रशासक और मानव स्वभाव को समझने वाले व्यक्ति के रूप में अनुभव प्राप्त करता है। अतः इसके अंतर्गत सेवा करना एक गर्व की बात है जिससे हम मानव जाति के कल्याण के लिए अपना योगदान देने के लिए तैयार होते हैं। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस स्वयंसेवक ऐश्वर्या ने किया। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस अधिकारी डॉ अम्बिका ढाका ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर  विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के स्वयंसेवक उपस्थित रहे और सक्रिय भूमिका निभाई।

Author