Trending Now




बीकानेर अणुव्रत समिति गंगाशहर अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह 2022 के अंतर्गत आज पंचम दिवस नशा मुक्ति दिवस के रूप में आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में मुनि श्री जितेंद्र कुमार जी के सानिध्य में सुबह 8बजे आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष राजेंद्र बोथरा के अणुव्रत गीत के साथ किया गया उसके बाद ca अभिषेक बाफना ने विषय की प्रस्तुति देते हुए कहा नशे का आपके आसपास के सामाजिक परिवेश का बहुत प्रभाव होता है मुनि सुधांशु कुमार जी ने विकास के लिए पांच बाते धारण करने के लिए कहा चलते चलते खाना नहीं खाना बोलो तब हंसो मत बीत गई सो बात गई उसे भुला दो सहयोग करके उसका ढिंढोरा मत पीटो एवं दो व्यक्ति बात कर रहे हो तो बीच में मत बोलो मंत्री भंवर लाल सेठिया के अनुसार मुनिश्री जितेंद्र कुमार जी ने फरमाया कि जीवन में संयम धारण करने को कहा उन्होंने खाने व बोलने के बारे में सयंम रखने को कहा मुनि श्रीने बच्चों को नशा मुक्ति का सामूहिक संकल्प भी करवाया एवं कहा कि आपका शरीर भी परमात्मा का मंदिर है इसमें नशे जैसी गंदी चीज नहीं होनी चाहिए हमारे आज के मुख्य वक्ता डॉ हरमीत सिंह जी ने अणुव्रत के नियमों को नशा मुक्ति के उपचार के साथ कनेक्ट किया उन्होंने कहा नशा एक मानसिक शारीरिक रोग हैं जिसका इलाज संभव है नशा मुक्त रहने के उपाय भी बताए इस अवसर पर धीरज रांका ने भी एक गीत प्रस्तुत किया कार्यक्रम का आभार मनोजजी सेठिया2 ने किया एवम संचालन मनोज जी सेठिया 1ने किया डॉक्टर हरमीत सिंह जी एवम शाला प्रबंधक का सम्मान अध्यक्ष राजेंद्र जी बोथरा मंत्री भंवर लाल सेठिया कोषाध्यक्ष दीपकजी आंचलिया एवम महिला प्रकोष्ठ संतोष जी बोथरा प्रेम जी बोथरा ने किया

Author