Trending Now












नई दिल्ली,राजस्थान की राजनीति में सियासी बवाल के बीच क्लाइमेक्स अभी शेष है। सोनिया गांधी से अशोक गहलोत की मुलाकात के बाद केसी वेणुगोपाल के एक बयान से फिर गहलोत गुट की चिंताएं बढ गई हैं। सोनिया गांधी से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत में वेणुगोपाल ने कहा कि दो दिनों में राजस्थान सीएम पर फैसला ले लिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि सोनिया गांधी इस पर फैसला लेंगी।

ऐसे में गहलोत गुट की चिंताएं बढना लाजमी हैं, क्योंकि एक तरफ गहलोत के हाथ से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद की बेहतरीन अपॉच्युनिटी मिस हो चुकी है वहीं वेणुगोपाल के इस बयान के बाद अब सीएम पद को लेकर भी संशय बढ गया है।वेणुगोपाल ने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर भी बयान देते हुए कहा कि कल शाम तक इंतजार कीजिए, अंतिम नामों की सूची आपके सामने होगी। उधर कांग्रेस को करीब से जानने वाले सूत्रों का मानना है कि आलाकमान गहलोत समर्थकों के व्यवहार से काफी खफा हैं। इसे घोर अनुशासनहीनता माना गया है। और माना जा रहा है कि अशोक गहलोत का सोनिया गांधी से माफी मांगना भी काम नहीं आया।

इस बीच अब अगले 48 घंटे और रोचक हो सकते हैं। आगामी दो दिनों में राजस्थान में सियासी घटनाक्रम पर सबकी नजरें हैं।

Author