Trending Now












बीकानेर,विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के धर्मेन्द्र राठौड़ को भाजपा-कांग्रेस का रजिस्टर्ड दलाल बताने के बाद अब आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ और मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने पायलट गुट पर निशाना साधते हुए प्रदेश प्रभारी अजय माकन की भूमिका पर सवालिया निशान किए है।

जयपुर। राजस्थान में नए मुख्यमंत्री को लेकर जारी बवाल के बीच अशोक गहलोत और पायलट गुट के नेताओं में एक-दूसरे पर हमला करना जारी है। विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के धर्मेन्द्र राठौड़ को भाजपा-कांग्रेस का रजिस्टर्ड दलाल बताने के बाद अब आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ और मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने पायलट गुट पर निशाना साधते हुए प्रदेश प्रभारी अजय माकन की भूमिका पर सवालिया निशान किए है। राठौड़ और मेघवाल ने सोलंकी पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया से मिलीभगत का आरोप लगाया। नेताओं ने कहा कि एक साल पहले जयपुर जिला प्रमुख चुनाव में कांग्रेस का दबदबा होते हुए भी भाजपा का जिला प्रमुख बना। आरोप लगाया कि गद्दारी करने वाले विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने 2 पार्षद भाजपा को बेचकर कांग्रेस को हराया। सोलंकी और पूनिया की उस समय में मुलाकात का वीडियो भी हमारे पास मौजूद है। मेघवाल ने कहा कि मैंने उस समय जयपुर प्रभारी होते हुए माकन को लिखित रिपोर्ट दी थी। इसके बाद भी माकन ने नोटिस तक नहीं दिया। अब माकन कांग्रेस विधायक दल की बैठक में एक लाइन के प्रस्ताव को पास कराने की कोशिश कर रहे थे। विधायकों को आशंका थी कि बगावत करने वाले सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश की जा रही है और धारीवाल के आवास पर एकत्रित हो गए। इस पूरे प्रकरण में माकन की भूमिका संदेह के घेरे में है, जबकि भाजपा के साथ मिलकर मानेसर जाने वाले इन विधायकों की मिलीभगत पर स्वयं माकन बाड़ेबन्दी के दौरान बोले थे। उस समय भी माकन ने इन 19 विधायकों को नोटिस तक नहीं दिए और अब विधायक दल की बैठक में शांति धारीवाल, महेश जोशी और धर्मेन्द्र राठौड़ को नोटिस दिया। कांग्रेस परिवार को मानेसर जाने वाले विधायकों और 102 विधायकों के बारे में सभी कुछ पता है, फिर भी माकन ने पक्षपात किया। मुख्यमंत्री पद पर दावेदारी कर रहे है, जो 102 विधायकों को स्वीकार नहीं है। हम आलाकमान को यही संदेश देने की कोशिश कर रहे है कि इस प्रकरण में माकन की भूमिका की जांच की जाए और अशोक गहलोत को ही मुख्यमंत्री रखा जाए। अगर जरूरत हो, तो 102 विधायकों में से किसी को भी मुख्यमंत्री बना दिया जाएं। हम पायलट को मुख्यमंत्री स्वीकार नहीं करेंगे।

Author