बीकानेर,कोटगेट के समीप आज प्रातः श्री लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी विमार्शनन्द के कर कमलों से मोदी हैंडलूम प्रतिष्ठान का उदघाटन किया गया। इस अवसर पर स्वामी विमार्शनन्द ने उपस्थित आम जनों से भारत मे निर्मित स्वदेशी वस्तुओं को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने और उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ स्वदेशी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी बल्कि लघु उद्योगों के जरिए कार्यरत सैकड़ो- सैकड़ो परिवारों को रोजगार भी मिलेगा। उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने प्रतिष्ठान के मालिक दिनेश मोदी, सोमेश मोदी एवं समस्त परिवार को ग्रहोको के मांग के अनुरूप उत्कृष्ठ उत्पादों को उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
इस अवसर पर दिनेश मोदी ने बताया कि उनके इस प्रतिष्ठान में बेडशीट, रजाई गड्ढे, तकिए, परिधान, ब्लैंकेट, ओढ़नी, चद्दर समेत वेराइटी उत्पाद मौसम अनुसार उपलब्ध रहेंगें।
उद्घाटन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह,, लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सह सयोंजक महावीर रांका, महामन्त्री मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत, जिला मंत्री अरुण जैन, मण्डल अध्य्क्ष अजय खत्री, नर्सिंग सेवग,अभय परीक, सीताराम कच्छावा, पार्षद संजय गुप्ता, हिमांशु शर्मा,महावीर प्रसाद मोदी, सुभाष मोदी, भवानी शंकर मोदी, बालकिशन मोदी,अमित मोदी, दिनेश महिर्षि, सोमेश मोदी आदि उपस्थित रहे।