नोखा से मंगलवार को करणी इंद्र बाईसा के खुड़द धाम के दर्शन करने को लेकर श्री करणी इन्द्र माँ कृपा पैदल यात्री संघ रवाना हुआ।
भारतीय जनता पार्टी के देहात जिला उपाध्यक्ष आसकरण भट्टड़ ने पद यात्रियों को ध्वज सौंपकर उनकी यात्रा मंगलमय होने की काम की।
संघ के संस्थापक श्यामसुंदर भट्टड़ ने जानकारी देते हुए बताया की 8 वीं बार जा रहे पैदल यात्री दल में इस वर्ष 200 से ज्यादा पैदल यात्री और सेवादार रवाना हुए है। पैदल यात्री 2 अक्टूबर सप्तमी के दिन मां इंद्र बाईसा के दर्शन करेंगे।
संघ की रवानगी के दौरान बैंड की मधुर ध्वनि के साथ पैदल यात्री नृत्य करते हुए मां करणी का गुणगान करते हुए चल रहे थे।
संघ श्री बालाजी, अलाय, गोगोलाव, नागौर, रोल, बड़ी खाटू रानीगांव से होते हुए खुड़द पहुँचेगा।
संघ रवानगी के दौरान ओमप्रकाश बाहेती, घनश्याम भट्टड़, अरुण, ललित डागा, श्यामसुंदर कोठारी, रामदेव राठी,ओमप्रकाश राठी, गोपाल चांडक, जगदीश, नारायण लोहिया, विनय कुमार, नेमीचंद, जयंत पंचारिया, गोपाल सहित युवा मौजूद रहे।
पैदल यात्रियों को नागौर रोड़ पर भट्टड़ केबल के पास अल्पाहार करवाया गया इस दौरान दर्जनों महिला पुरुषों ने यात्रियों को यात्रा सफल होने की शुभकामनाएं देते हुए विदाई दी