Trending Now












बीकानेर,राम कथा मन को शीतलता प्रदान करने वाली है। इसलिए सभी को इसका श्रवण अवश्य करना चाहिए। श्री श्री 1008 सींथल पीठाधीश्वर महंत क्षमारामजी महाराज ने यह बात गोपेश्वर बस्ती स्थित गोपेश्वर भूतेश्वर महादेव मंदिर में चल रहे श्री रामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ का वाचन करते हुए कही। मंगलवार को पाठ के दूसरे दिन महंत जी ने पाठ का वाचन करते हुए महत्व बताया। महंत जी ने दूसरे दिन दूसरे अध्याय में विश्वामित्र का राजा दशरथ से राम – लक्ष्मण को मांगना, ताड़का वध, विश्वामित्र के यज्ञ की रक्षा करने, मुनि गौतम की स्त्री अहिल्या के उद्धार करने, भगवान का विश्वामित्र के साथ जनकपुरी में जाने, रामजी को देख जानकीजी की मुग्धता सहित जानकी जी के पार्वती जी पूजन करने एवं वरदान मांगने सहित जनक जी द्वारा विश्वामित्र को निमंत्रण देकर आमंत्रित करने तक का पाठ सुनाया। कथा विराम के बाद हनुमान चालीसा का वाचन किया गया और आयोजन मंडल के सदस्यों ने महंत जी के सानिध्य में पाठ का पूजन किया।

Author