बीकानेर,राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शैक्षिक सम्मेलन के प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि नोखा के प्रिय विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने अपने उद्बोधन में कहा शिक्षकों का जो समाज के साथ जो जुड़ाव है उसी के कारण समाज का चौमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा समाज दिशा और दशा बदलने में शिक्षक की महती भूमिका है। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन जो कस्बे के राजकीय बाबा छोटू नाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय मैं आयोजित हुआ के मुख्य वक्ता बागड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनाराम ने अपने उद्बोधन में कहा की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर शिक्षक से अपेक्षा जो समाज करता है उस पर खरा उतरने के लिए शिक्षकों को अपने कर्तव्य का निर्माण करते हुए समाज के भिन्न-भिन्न घटकों को पुन: गढ़ना होगा तभी जाकर के आजादी के सच्चे मायने में अमृत महोत्सव की प्राप्ति होगी उन्होंने अपने उद्बोधन में वर्तमान में समाज में व्याप्त अनेकों और रूढ़ियों को त्याग में शिष्य का निर्माण करने पर जोड़ दिया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मोहनलाल भादू ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने प्रतिवेदन में वर्तमान में शिक्षकों की जो समस्याएं हैं उसकी ओर ध्यान आकर्षण करते हुए बताया की स्टाफिंग पैटर्न, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण, रिक्त पदों को भरने, शैक्षणिक कार्य के अतिरिक्त कार्य, स्थानांतरण नीति, विद्यालय में भौतिक विकास, सहायककर्मचारी की नियुक्ति, सभी श्रेणी के शिक्षकों केके स्थानांतरण पर, पर प्रतिवेदन रखा और सरकार से मांग की शिक्षकों की वाजिब मांगे सरकार को माननी चाहिए अन्यथा शिक्षक आंदोलन की राह पकड़ेगा सरकार ने जो शिक्षक हितों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की है उसके लिए सरकार को धन्यवाद दिया। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बिश्नोई ने अपने उद्बोधन में बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय एक ऐसा संगठन है जिस की सदस्यता सभी संतो में सर्वाधिक है और हमेशा शिक्षक हित समाज हित राष्ट्रहित कार्य करने वाला संगठन है। इस अवसर पर संगठन के पत्रिक महामंत्री रवि आचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा हमारा संगठन प्राथमिक शिक्षा से लेकर कॉलेज शिक्षा तक सभी सवर्गो को लेकर चलने वाला संगठन है। महामंत्री ने अपने उद्बोधन में पूरे राजस्थान भर की समस्याओं को समेकित कर इस मंच के माध्यम से निदेशालय हुए राजस्थान सरकार को भिजवाये जाने की जानकारी दी। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक राजेश जोशी ने बताया इस संगठन की जो मांगे हैं, समस्याएं हैं उनसे संबंधित संपूर्ण जानकारी विभागीय स्तर तक पहुंचा कर समाधान करवाना मेरा नैतिक कर्तव्य है संगठन जो शिक्षक समाज हित के लिए कार्य करता है वह अपने आप में अनूठा हुए अनुकरणीय हैं। मंडल संयुक्त मंत्री ओमप्रकाश रोड़ा ने अपने उद्बोधन में अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि हमारा संगठन जो प्रत्येक ग्राम स्तर से लेकर महाविद्यालय स्तर तक समस्त प्रकार के शिक्षकों से जुड़ाव रखते हुए रचनात्मक कार्यों में जो अपना योगदान दे रहा है समाज हमेशा उसका ऋणी रहेगा उन्होंने बताया हमारा संगठन ने केवल अपनी मांगों को रखने के लिए कार्य करता है बल्कि शिक्षक हित समाज हित बाल हित के लिए सदैव प्रयासरत रहता है उन्होंने बताया की दो दिवसीय सम्मेलन के द्वितीय दिवस में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के लिए खुला सत्र आयोजित कर समस्याओं को संकलित कर समेकित प्रतिवेदन निदेशालय व सरकार को भिजवाया जाएगा। संगठन के महिला जिला मंत्री चंद्रकला ने अपने उद्बोधन में कहा की आजादी के अमृत महोत्सव में ने केवल पुरुषों का योगदान रहा इसमें महिलाएं भी अपना योगदान देने में पीछे नहीं रही मैं महिला होने के नाते सम्मेलन में पधारे समस्त शिक्षिकाओं बहनों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी समस्याएं सदन के मंच पटल पर रखे ताकि समेकित प्रतिवेदन में सम्मिलित की जा सके। इस अवसर पर संगठन के पूर्व संयुक्त निदेशक पर सेवानिवृत्त प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रशेखर हर्ष ने संगठन की रीति नीति कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारा संगठन न कि एक संगठन है एक विचारधारा है जिसमें समस्त कार्यकर्ता विचारधारा के अनुरूप समाज को दिशा और दशा दे रहा है। संगठन के जिला संगठन मंत्री लेख राम गोदारा ने अपने उद्बोधन में मंच अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में नोखा, पांचू, कोलायत, बज्जू, पूगल, खाजूवाला, बीकानेर ग्रामीण, बीकानेर शहरी क्षेत्र, लूणकरणसर, श्री डूंगरगढ़ उपशाखाओ के शिक्षकों ने सम्मेलन में भाग लेकर नोखा पांचू का जो मान बढ़ाया है वह हमेशा के लिए एक यादगार रहेगा और सम्मेलन को सफल बनाने में सभी शाखाओं के अध्यक्ष ,मंत्री को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महिला बागड़ी कॉलेज नोखा के प्राचार्य डॉ दिग्विजय सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक संघ राष्ट्रीय का नाम राष्ट्रीय होना अपने आप में परिभाषित है इस संगठन की सम्बध्ता अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ से हैं इसका प्रत्येक कार्यकर्ता भावात्मक रूप से जुड़ा हुआ है हमेशा ही समाज हित शिक्षक हित राष्ट्रहित मेकार्य करने के लिए तत्पर रहता है। सम्मेलन में संयोजक मोहनलाल भादू ने कल के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। सम्मेलन के सह संयोजक जगदीश मंडा, विक्रम थाकन ने दूर दराज से पधारे शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक