Trending Now












बीकानेर,किताब की दुकान व गोदाम से 40-50 लाख का माल खुर्दबुर्द करने का मामला सामने आया है। दुकान में काम करने वाले पांच जनों के खिलाफ कोटगेट थाने में मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला पुरानी गिन्नाणी बागवानों का बास निवासी अजय पुत्र किसन सोलंकी ने दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि हेडपोस्ट ऑफिस के पास राजस्थान बुक एंड स्टेशनरी नाम से दुकान है। दुकान में किताबें, स्टेशनरी एवं खेलकूद से संबंधित सामान बेचा जाता है। दुकान में प्रतापसिंह पुत्र शैतानसिंह, ओमसिंह पुत्र शैतानसिंह, श्यामसिंह पुत्र ओमसिंह, सुजल पुत्र नंदकिशोर, प्रेम सोलंकी पुत्र बालकिशन सोलंकी काम करते थे। यह लोग राजस्थान बुक एंड स्टेशनरी वाली दुकान में काम करते थे। हाल ही में एक नई दुकान का मई, 22 में उद्घाटन किया था। तब से दुकान का लेन-देन सहित सभी काम उक्त लोग संभालते थे। 24 सितंबर, 22 को प्रेमसिंह का किसी हर्षित नाम के व्यक्ति से झगड़ा हो गया। तब हर्षित व प्रेम से इस बारे में बातचीत की। तब हर्षित ने बताया कि प्रेम सोलंकी व अन्य व्यक्ति दुकान से नकद, स्टेशनरी व स्पोर्ट्स सामान बिना इजाजत के दुकानदारों को सप्लाई कम कर रहे हैं। इसका पता चलने पर दुकान व गोदाम का सामान चेक किया तो करीब 40-50 लाख का माल गायब मिला।

रुपए मांगें तो किया हमला
परिवादी ने बताया कि उक्त लोगों की गड़बड़ी का पता चलने पर रुपयों की मांग की तो आरोपी नाराज हो गए। वे उससे रंजिश रखने लगे। आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया। दुकान पर मौजूद ग्राहकों ने बीच-बचाव कर छुड़ाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author