












बीकानेर,इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया है कि कोविशील्ड और कोवैक्सिन को मिलाकर ज्यादा बेहतर नतीजे हासिल किए जा सकते हैं.
ICMR के अध्ययन में यह भी सामने आया कि एक एडिनोवायरस वेक्टर प्लेटफॉर्म आधारित वैक्सीन और इनएक्टिवेटेड वायरस वैक्सीन का मिश्रण दिया जाना ना केवल सुरक्षित है, बल्कि इससे ज्यादा बेहतर रोग प्रतिरोधक क्षमता भी विकसित होती है.
अध्ययन के मुताबिक कोविशील्ड और कोवैक्सिन का मिश्रण सुरक्षित था, इसमें सामने आने वाले प्रतिकूल प्रभाव सिंगल वैक्सीन को लगाने के जैसे ही थे. “सेरेंडिपिटियस कोविड-19 वैक्सीन मिक्स इन उत्तरप्रदेश, इंडिया: सेफ्टी एंड इम्यूनोजेनेसिटी एसेसमेंट ऑफ अ हेटेरोलोगस रेजीम” नाम का यह अध्ययन medRxiv पर अपलोड किया गया है.
