Trending Now

 

 

 

 

छतरगढ़ में चोरों का तांडव दिनदहाड़े अमराराम के घर अज्ञात चोरों ने तीन से चार लाख के करीब सोने के जेवर ले गए। अमराराम की घरवाली देशनोक गई हुई थी शाम को आई तो पता चला कि घर का ताला टूटा हुआ है सारे कमरों का सामान बिखरा पड़ा है पुलिस को सूचना दी छतरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया निरीक्षण कर कर चले गए चोरों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं अभी 10 दिन पहले चांडक जी के घर का ताला टूटा उसमें भी 30,000 रुपए दो घड़ी पाजेब चोर हाथ साफ कर कर ले गए छतरगढ़ में आज तक छोरियों का कोई पता नहीं चल पाया है पुलिस डाल डाल चोर पात पात है।

Author