Trending Now




बीकानेर,जिला कोर कमेटी कुम्हार विकास संस्थान की एक आवश्यक बैठक मोहता भवन में वर्तमान जिला अध्यक्ष चंपालाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।इस बैठक में कोर कमेटी प्रबंधन कार्यकारिणी के सदस्यों वह समाज के बुद्धिजीवी चिंतकों व चुनाव अधिकारियों तथा बीकानेर जिले के कुम्हार समाज के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया ।बैठक में कोर कमेटी अध्यक्ष मूलचंद बोरावड ने समाज के कुछ असंतुष्ट समाज बंधुओं द्वारा दिए गए 5 सूत्री मांग पत्र ज्ञापन को पढ़कर सभी को अवगत करवाया तथा इस पर विचार मंथन कर समाधान निकालने का आग्रह किया ।काफी चिंतन मंथन के उपरांत उपस्थित समाज के बुद्धिजीवियों ने व प्रबंधन कार्यकारिणी के सदस्यों ने अपने अपने सुझाव दिए । सभी के सुझाव और राय को ध्यान में रखते हुए कोर कमेटी अध्यक्ष मूलचंद बोरावड ने अंतिम निर्णय लेकर उपस्थित समाज बंधुओं को अवगत करवाते हुए आग्रह किया की आपकी राय और दिए गए सुझाव को प्रस्ताव के रूप में पारित करे ।

बैठक में पारित प्रस्ताव

1—- श्री कुम्हार महासभा जिला बीकानेर इकाई के जिला अध्यक्ष के आवेदक की न्यूनतम आयु 31 अगस्त 2022 तक 42 वर्ष से घटाकर 25 वर्ष की जाती है । यानी जिला अध्यक्ष का आवेदक 31 अगस्त 2022 तक 25 वर्ष पूर्ण कर चुका हो । ।2—- श्री कुम्हार महासभा बीकानेर के जिला अध्यक्ष का चयन सर्वसम्मति से ही किया जाएगा । सीघे मतदान द्वारा जिला अध्यक्ष का चयन नहीं किया जाएगा । रुपया 50 की रसीद कटवा कर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाया है वह संस्था में वोटर है ना की आजीवन सदस्य है ।जिला अध्यक्ष पद के लिए का आवेदन ₹50 की रसीद कटवा कर नाम दर्ज 2 अक्टूबर 2016 तक हो चुका है , अथवा कोर कमेटी का सदस्य है वही कर सकता है आवेदक को वोटर लिस्ट में उसकी जो क्रम संख्या है वह आवेदन पत्र में दर्ज करनी होगी । जिला अध्यक्ष आवेदन फार्म दिनांक 27 सितंबर 2022 को कार्यालय शिवबाड़ी चौराया महेश मार्बल पर चुनाव अधिकारी को निर्धारित शुल्क जमा कराकर प्राप्त किया जा सकता है 2 अक्टूबर 2022 को जिला अध्यक्ष का चुनाव करवाया जाएगाबाकी शर्तें पूर्व सूचना में जो लिखी गई है वही रहेगी इस मीटिंग में श्री सोहन लाल जी प्रजापत रामचंद्र जी घोड़ेला लालजी खुड़िया रामलाल रामलाल जी बावरिया श्री कृष्ण लाल जी गुर्जर श्री अखाराम जी गदर श्री महावीरजी हरिया श्री राजकुमार मंगला श्री अमोलक जी महार श्री कालू राम जी साड़ी वाल इत्यादि उपस्थित रहे

Author