Trending Now




बीकानेर, स्व श्री गगांदास सेवग की स्मृति में व मारवाड़ी ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित नौ दिवसीय शाकद्वीपीय कैरम प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। आयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि नत्थूसर गेट स्थित सेवगों की बगेची भवन में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि पीटीआई राष्ट्रीय तीरंदाज पंकज शर्मा, पीटीआई नेशनल साइक्लिस्ट राजेश सेवग, नेशनल ब्राँज मेडलिस्ट पंकज सेवग, श्री श्यामोजी वंशज मूंधाड़ा भोजक सेवग ट्रस्ट के सदस्य दुर्गादत्त शर्मा, समाजसेवी सूर्यप्रकाश शर्मा एवं शंकर सेवग ने विजेताओं व खिलाडिय़ों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। मारवाड़ी ग्रुप के शिवरतन सेवग ने बताया कि फाइनल मुकाबलों के सीनियर गु्रप में शान्तिलाल ने गोपाल महाराज को 3-1 से तथा जूनियर ग्रुप में तनय ने रेयांश को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम का संचालन डालिमा व यशस्विनी शर्मा ने किया।8 से 70 वर्ष के खिलाडिय़ों ने दिखाया उत्साह

प्रतियोगिता संयोजक जैनेन्द्र शर्मा ने बताया कि स्व. श्री गंगादास सेवग का खेलों के प्रति काफी उत्साह रहता था तथा फुटबॉल व कैरम आदि खेलों में वे अपने समय के श्रेष्ठ खिलाड़ी भी थे। स्व. गंगादास सेवग की स्मृति में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कर प्रतिभाओं को अवसर दिलाना ही मूल उद्देश्य है। कैरम की प्रथम प्रतियोगिता 2019 में आयोजित की गई थी। संयोजक जैनेन्द्र शर्मा ने बताया कि जूनियर वर्ग में जहां आठ वर्षीय खिलाड़ी शामिल हुए तो सीनियर वर्ग में करीब 70 वर्षीय खिलाड़ी भी उत्साहित दिखे। इस नौ दिवसीय प्रतियोगिता में अनेक खिलाड़ी उभर कर सामने आए हैं।

Author