
बीकानेर कक्कू में स्वरूपसर चौराहे पर समाजसेवी स्व.रेवन्त राम सिंवर की पूण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शारदा देवी पुत्र पुखराज व धर्मेंद्र सिंवर द्वारा जल मंदिर का निर्माण करवाया गया। मुरली गोदारा ने बताया कि आज नवरात्र स्थापना के अवसर पर आज जल मंदिर का लोकार्पण नागौर विधायक मोहनराम धुँधवाल बीकानेर जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने किया।विधायक ने कहा कि जल ही जीवन व जलसेवा से बड़ा कोई पुण्य का काम नही होता। जिला प्रमुख ने कहा कि आधुनिक युग मे पैसे बहुत कमाते पर जनहितकारी कार्य सिंवर परिवार ने किया सराहनीय है शैतान सिंवर ने बताया कि इस अवसर पाँचू प्रधान प्रतिनिधि प्रेम राम मेघवाल पूर्व जिलाध्यक्ष सरपंच संघ दीपाराम चौधरी कक्कू सरपंच हेमेंद्र सिंह स्वरूपसर सरपंच उदाराम सारण झाड़ेली सरपंच भँवर तरड़ पंचायत समिति सदस्य हिम्मताराम राहड़ पूर्व सरपंच खींयाराम सियाग ईश्वर लोयल घेवरराम सियाग पूर्व पंचायत समिति सदस्य रेवंत लोयल पार्षद मोडाराम सिंवर पूर्व पार्षद श्रवण ज्याणी सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए।।जानकारी मुरली गोदारा ने दी।।