Trending Now




बीकानेर,श्री शान्त क्रान्ति जैन श्रावक संघ के 1008 आचार्य श्री विजयराज जी म.सा. के 64 वें जन्मोत्सव उपलक्ष पर श्री संघ की ओर से अष्ट दिवसीय विभिन्न धार्मिक ज्ञानोपयोगी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। संघ अध्यक्ष विजयकुमार लोढ़ा ने बताया कि  इसी कड़ी में रविवार को गौड़ी पाश्र्वनाथ भवन में सामूहिक एकासन का कार्यक्रम आयोजित हुआ, इसमें 650 से अधिक श्रावक-श्राविकाओं ने एकासन किया। वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता की थीम पर धार्मिक ज्ञान प्रतियोगिता  विजय प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला हुआ। संघ के अध्यक्ष विजयकुमार लोढ़ा ने बताया कि आदि ठाणा 8 एवं विदुषी महासती श्री पद्मश्रीजी म.सा. तथा क्रांतिकर्णिका महासती श्री मृदुला जी म.सा. आदि ठाणा 17 के पावन सानिध्य में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। श्री शान्त क्रान्ति जैन युवा संघ के प्रचार मंत्री विकास सुखानी ने बताया कि रविवार को सेमीफाइनल व फाइनल के मुकाबले हुए। इसमें विजेता टीम प्रेम सहज टाइगर्स को ग्यारह हजार रुपए एवं ट्रॉफी, उपविजेता टीम नाना समता राइजर्स को सात हजार रुपए एवं ट्राफी तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को पांच हजार रुपए एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।  विजेता टीम की कप्तान शांता भूरा एवं सदस्य दीपिका, राजश्री, मोनिका, ललीता, सुनीता ने पुरस्कार प्राप्त किया। इसके अलावा उपविजेता टीम की कप्तान ललीता सेठिया, सदस्य अनिला सेठिया, सरिता सांड, रेखा मणोत, मधु बरडिया, प्रमिला गुलगुलिया ने पुरस्कार प्राप्त किए। मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज एवं आकर्षक सांत्वना पुरस्कार प्रतिभागियों को प्रदान किए गए। निर्णायक की भूमिका विनिता सेठिया,शुभ बांठिया, ट्विंकल सेठिया की रही। संयोजक अरिहंत बांठिया, अंकित सांड,दर्शना बांठिया थे।

Author