Trending Now




बीकानेर /राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने आरएससीईआरटी उदयपुर द्वारा जिला शैक्षिक अधिवेशन तिथियों के बीच में आयोजित शिक्षक प्रशिक्षण इडक्शन कोर्स को स्थगित करवाने की मांग को लेकर उदयपुर में उपाध्यक्ष अभयसिंह, निदेशालय बीकानेर में प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य के नेतृत्व में शिष्टमंडल मिला एव आने वाली समस्या से अवगत करवाया। वही प्रदेश अध्यक्ष नवीन शर्मा व महामंत्री महेंद्र लखारा ने शिक्षामंत्री को पत्र भेजकर तत्काल तिथियों में परिवर्तन करने की मांग की।
प्रदेश सयुक्त मंत्री सुरेश व्यास ने बताया कि अधिकारियों को दिये ज्ञापन में अवगत करवाया की वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय , राजस्थान द्वारा आगामी 27 व 28 सितम्बर 2022 को जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन हेतु संशोधित तिथियाँ निर्धारित की गयी है उक्त दिवसों में आरएससीईआरटी उदयपुर द्वारा समस्त संभाग मुख्यालय पर उक्त दिवसों में ही नवनियुक्त शिक्षक प्रशिक्षण इडक्शन कोर्स का आयोजन होने की जानकारी मिल रही है जिस कारण से शिक्षक उक्त प्रशिक्षण में अथवा अधिवेशन में उपस्थित हो इसको लेकर असंमजसता की स्थिति में आ गया है ।
प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि पूर्व मे 27 व 28 सितम्बर में जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन नही होने के कारण आरएससीईआरटी उदयपुर द्वारा उक्त प्रशिक्षण शिविरों हेतु पंचाग जारी किया गया था पंचाग जारी करते समय शिविरा पंचाग में जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन 23 व 24 सितम्बर को प्रस्तावित थे शिक्षा निदेशालय राजस्थान , बीकानेर द्वारा शिविरा पंचाग में संशोधन करते हुए जिला शैक्षिक अधिवेशन की तिथिया संशोधित कर नयी तिथियों में करवाना प्रस्तावित किया है जिसके कारण संभाग स्तरीय नवनियुक्त शिक्षक प्रशिक्षण इडक्शन कोर्स आयोजन की तिथियों में भी संशोधन की आवश्यकता महसूस होने के कारण पुर्नविचार करने की मांग की गई है।प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य ने कहा कि शिविरा पंचाग में संशोधन किये जाने के कारण आरएससीईआरटी उदयपुर द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कोर्स के आयोजन को प्रस्तावित 27 व 28 सितम्बर की तिथियों में स्थगित करवाने अथवा संशोधित नयी तिथियों में आयोजन करवाने के आवश्यक निर्देश जारी करवाने की मांग की है ताकि शिक्षकों की असमजसता समाप्त हो सके ।

Author