Trending Now




बीकानेर, स्वयं के जीवन को चरितार्थ करते हुए प्रत्येक व्यक्ति मानव जीवन का सदुपयोग करें इसी उद्देश्य को लेकर यथार्थबोध फाउंडेशन द्वारा शहर के धरणीधर महादेव मंदिर परिसर में त्रिदिवसीय गीता महोत्सव व वेदोक्त यज्ञ का आयोजन 8 अक्टूबर से होगा। फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य रवि ने बताया कि गीता महोत्सव सत्र में मानव जीवन के सदुपयोगता को आचार्य रवि के सानिध्य में जीवन के जीवंत अनुभवों को प्रत्यक्ष अनुभव कर जीवन को मूल दिशा की ओर रुपांतरण की दिशा देकर, जीवन की उपयोगिता को बनाने जैसे कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि भीतर उठती जिज्ञासाओं, तत्व, धर्मत्व, आध्यात्म, आत्म बोध को संवाद के माध्यम से मूल रुप से जानने, समझने व जीवन में कैसे हम तत्व, धर्मत्व, आध्यात्म व आत्म बोध को आत्मसात् कर मिले मानव जीवन के उद्देश्यों को कैसे पूर्ण कर सकते हैं, इन सब विषयों का जीवंत आनुभविक संगमों का आयोजन ही गीता महोत्सव है। आचार्य रविजी ने यह भी बताया कि गीता महोत्सव एक उत्सव के रुप में आयोजित होने वाला आनंदमय महोत्सव है जो मानव जीवन को आनंदियता, प्रफुल्लितता, शांतियता व जीवन के स्थिरमय बने ऐसे बहुआयामी उद्देश्यों को लेकर मानव जीवन को शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक रुप में मानव जीवन का विकास हो इसी उद्देश्य के लिए गीता महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इन तीन दिनों में न केवल महोत्सव के कार्यक्रम बल्कि मानव जीवन बोध व आत्म बोध जागरण संवाद के रुप में कार्यक्रम, वेदोक्त यज्ञ का भी भव्य आयोजन किया जाएगा। नीलेश चतुर्वेदी, राहुल पारीक, तेजपाल चौधरी ने भी व्यवस्थाओं सम्बन्धी जानकारी दी।

मानव समाज की उन्नति में भूमिका बनाने पर फोकस कर रहा यथार्थबोध फाउंडेशन

फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य रवि ने यह भी बताया कि यथार्थबोध फाउंडेशन के माध्यम से मानव समाज की आध्यात्मिक उन्नति के साथ-साथ मानव समाज की सकारात्मकता, आपसी सामंजस्यता, संतुलनता की भूमिका बने इसके लिए संस्थान भारत के राज्यों में विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर सफलतापूर्वक गीता महोत्सव, आत्म बोध महोत्सव व वेदांत महोत्सव का आयोजन करवाती है।

Author