Trending Now




बीकानेर,सूरज पैलेस मुक्ता प्रसाद मारकंडेश्वर मंदिर के पास महफिल मित्रा दी बीकानेर सोसाइटी की और से पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद का स्वागत एवं अभिनंदन समारोह दूसरी बार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सदस्य बनने पर किया गया इस समारोह की अध्यक्षता श्री राजेश जोशी ए.डी.ई. जेडी ऑफिस व मुख्य अतिथि नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चेतना डोटासरा, विशिष्ट अतिथि किशन अनेजा, अशोक बारूपाल, इम्तियाज भाटी थे हाजी मकसूद अहमद का साल साफा माला व स्मृति चिन्ह देकर भगवान सहारण, राजेश यादव, ओम बिश्नोई ,अल्ताफ अहमद, दिनेश चौधरी, मोहम्मद सदीक ने सम्मान किया ।
अभिनंदन समारोह में संबोधित करते हुवे शिव शंकर चौधरी ने कहा हाजी मकसूद अहमद बीकानेर शहर में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल है आपने अपने सभापति महापौर व नगर विकास न्यास के कार्यकाल में सभी समाज धर्मो के विकास कार्य में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी
आपने श्मशान भूमि, कब्रिस्तान, सामुदायिक भवन, गोशालाऐ, अस्पताल, जेल, सरकारी स्कूल, मदरसाओ,मंदिर गुरुद्वारा ईदगाह क्रिश्चन समाज का वृद्धाश्रम,कर्बला ,13 समाजो को बालक बालीकाओ के छात्रावास के लिए भूमि आवंटन की, पूरब या पश्चिम गरीब कच्ची बस्तियो के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी और आपने नगर विकास न्यास के अध्यक्ष पद पर रहकर 33690 पट्टे बनाकर इतिहास रचा
वहीं दूसरी ओर एन.आर .आई.कॉलोनी,साहित्यकार याज्ञवेंद्र चंद्र शर्मा के नाम से कॉलोनी, स्वतंत्र सेनानी शौकत उस्मानी नगर, बसाकर उनको नामो को अमर कर दिया साथ ही साथ आपने साहित्यकारों के पुरस्कारों की राशि बढ़ाई और पत्रकारों को प्लॉट आवंटन कर दिल जिता शहर के चोराहा हो, सड़कों,पार्को, भरमण पथो, का सौंदर्य करण भी करवाया, ला वारिस मृतको के लिए स्नानागार भी बनवाए खिलाड़ियों के लिए पहली बार न्यास में प्रोत्साहन राशि भी दी गई इन सब कार्यो को आज भी पूर्व व पश्चिम बीकानेर शहर की जनता याद करती है ।
हाजी मकसूद अहमद ने अपने संबोधन में कहा आज मैं जो कुछ भी कांग्रेस पार्टी की देन है मुझे पार्टी ने बहुत कुछ नवाजा है और मैं पार्टी का एक छोटा सा सिपाही हूं हमेशा पार्टी और जनता की सेवा के लिए समर्पित हूं आप लोग जो मेरी तारीफ कर रहे हैं मैं इस लायक नहीं हूं मुझे इस वक्त एक शेर याद आता है ।

मेरी जिंदगी का मकसद है हर एक को
फैज पहुंचे
मैं चरागे रे गुजर हूँ मुझे शौक से
जलाएं
मैं महफिल दी बीकानेर सस्था का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं और मुझे जो यह मान सम्मान दिया है यह मान सम्मान मेरा नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी का है ।
मंच का संचालन लियाकत समेजा द्वारा किया गया व आभार एडवोकेट सुरेंद्र डोटासरा द्वारा किया गया ।

Author