Trending Now




बीकानेर,नवरात्र के दौरान करणी माता व नेहड़ीजी मंदिर देशनोक में भरने वाले मेले के मद्देनजर बीकानेर पुलिस ने एक दिन के लिए रूट डायवर्जन का निर्णय लिया है। यातायात शाखा प्रभारी रमेश सर्वटा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशानुसार 25 सितंबर सुबह 12 बजे से 26 सितंबर शाम 4 बजे तक बीकानेर से नोखा के रास्ते आवागमन हेतु बदल दिए जाएंगे।

इसके तहत बीकानेर से नोखा जाने वाले वाहनों को परिवर्तित मार्ग बीकानेर -उदयरामसर- बरसिंहसर- लालमदेसर- पिथरासर- जांगलू- भामटसर होते हुए नोखा जाना होगा। वहीं नोखा से बीकानेर आने के लिए इसी मार्ग का प्रयोग करना पड़ेगा। इसी तरह नोखा से नापासर जाने के लिए हिम्मतसर- काकड़ा- जसरासर- नापासर मार्ग का प्रयोग करना पड़ेगा। वहीं नापासर से नोखा जाने के लिए यही मार्ग निर्धारित रहेगा। बता दें कि 25 सितंबर से 4 सितंबर तक इन दोनों स्थानों पर नवरात्र का मेला भरेगा। इस मेले में हजारों श्रद्धालु मां के दर्शन को आते हैं। वहीं बीकानेर से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पैदल देशनोक जाते हैं। ऐसे में प्रशासन ने पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से करीब 28 घंटों के लिए आवागमन का मार्ग परिवर्तित किया है। मार्ग परिवर्तन वाहन चालकों के लिए किया गया है।

Author