बीकानेर,जैन यूथ क्लब के तत्वाधान में चल रहे वर्धमान ट्रेड फेयर के तीसरे दिन भी शहरवासियों ने जमकर खरीदारी की। इस दौरान अनेक स्टॉलों पर लोगों की आवाजाही देखने को मिली। खरीदारी के साथ-साथ नगरवासियों ने मेला परिसर में बच्चों के साथ खूब एंजॉय किया। तरह-तरह के व्यंजन का आनंद लिया। बच्चों ने भी खूब मौज-मस्ती की।में हास्य व्यंग्य व मनोरंजन के कार्यक्रम होंगे। फेयर का शनिवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित अनेक उद्योगपतियों व समाजसेवियों ने अवलोकन किया। स दौरान अतिथियों ने कहा कि मेगा ट्रेड फेयर में एक ही पांडाल के नीचे लगी तरह-तरह की दुकानों पर शहरवासियों को रोजमर्रा की वस्तुओं के अलावा अन्य उपयोगी वस्तुएं भी सस्ती दरों पर मिल रही हैं। जिसकी उन्होंने सराहना की। क्लब के अमित डागा ने बताया कि मेगा ट्रेड फेयर में एक ही छत के नीचे उपभोक्ताओं को सभी तरह की वैराइटी उपलब्ध करवाई जा रही है। यहां तरह-तरह के प्रोडक्ट उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। बच्चों के लिए विभिन्न तरह के झूले लगाए गए हैं।इससे समय और पैसे दोनों की बचत हो रही है।इमेले में बच्चों सहित युवाओं ने झूलों और फास्ट फूड का भी लुत्फ उठाया।फेयर में शहरवासियों के लिए हर तरह के उत्पाद है। इसमें विशेष रूप से हस्तशिल्प उत्पाद आकर्षण का केन्द्र बने हुए है। साथ ही, गारमेंट्स, लाइफ स्टाइल, एफएमसीजी प्रोडक्ट्स, फर्नीचर, कारपेट, गिफ्ट आइटम्स, फुटवियर, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, गृहसज्जा के सजावटी सामान, रेडिमेड कपड़े, प्रोपर्टी से संबंधित जानकारी की स्टॉल्स लगी हुई है।
रविवार को मस्ती के साथ लगेंगे ठहाके
क्लब के सुरेन्द्र कोचर ने बताया कि रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। म्यूजिकल एवं कॉमेडी नाइट में सुप्रसिद्ध गायक विशाल सिंह एवं पार्टी गीतों व नृृत्यों की प्रस्तुति देगें। वहीं सुप्रसिद्ध मिमिक्री व हास्य कलाकार जय विजय साचन हंसी के तराने छेड़ मिमिक्री के माध्यम से उपस्थितों का मनोरंजन करवाएंगे।