Trending Now












बीकानेर,आज डूंगर महाविद्यालय के प्रताप सभागार में एन एस एस दिवस के अवसर पर महाविद्यालय की समस्त यूनिट के स्वयंसेवकों हेतु आमुखीकरण कार्यशाला व तीसरी व चौथी यूनिट का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ जी पी सिंह सर व मुख्य वक्ता डॉ वी के ऐरी सर द्वारा सरस्वती पूजन व दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्राचार्य जी पी सिंह सर द्वारा स्वयंसेवकों को राष्ट्र हित मे निरन्तर कार्य करने की प्रेरणा दी गयी। मुख्य वक्ता डॉ वी के ऐरी सर ने स्वयंसेवको को महात्मा गांधी के जीवन मूल्य सत्य, अहिंसा, सहिष्णुता जैसे जीवनमूल्यों को अपनाकर राष्ट्र की प्रगति में अपना सम्पूर्ण योगदान देने का आह्वान किया। पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ एस एन जाटोलिया द्वारा उपस्थित स्वयंसेवकों को एन एस एस की प्रांतीय-राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों की जानकारी दी गयी। इतिहास के सहायक आचार्य डॉ.श्रीराम नायक द्वारा भारतीय इतिहास के परिप्रेक्ष्य में युवा शक्ति का योगदान व एन. एस. एस की वर्तमान भूमिका पर अपना व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के अंत मे प्राचार्य द्वारा दो वर्ष की अवधि पूर्ण कर चुके स्वयंसेवकों को विभाग द्वारा जारी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर एन एस एस के जिला समन्वयक डॉ नरेंद्र लाम्बा, वर्तमान कार्यक्रम अधिकारी डॉ संपत भादू, डॉ. निर्मल कुमार रांकावत व पूर्व एन एस एस के अधिकारी डॉ ओमप्रकाश बाना, डॉ संदीप यादव, डॉ महेंद्र सिंह व डॉ ललित कुमार वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वयंसेवक निशा पॉल, विकास सिंह, शिव , वेदपाल, अजयसिंह, सत्यनारायण गोदारा, अजयसिंह इत्यादि ने अपनी सहभागिता की। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन एन एस एस के समन्वयक डॉ केसरमल ने किया।

Author