Trending Now












बीकानेर,विश्व के महान् दार्शनिक, मनोवैज्ञानिक एवं समाजशास्त्रियों का शिक्षा में योगदान (नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के विशेष सन्दर्भ में) विषय पर दिनांक : 18-19 दिसंबर, 2022 को बीकानेर के गजनेर रोड स्थित जाट भवन धर्मशाला में शिक्षा पर होने वाले अंतरराष्ट्रीय मंथन के ब्रोशर का विमोचन जयपुर में शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने किया।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. राजेंद्र कुमार श्रीमाली ने बताया कि विश्व के महान् दार्शनिक यथा जगतगुरु श्री कृष्ण, महर्षि कपिल, गौतम, पतंजलि, शंकराचार्य आदि भारतीय दार्शनिकों के संदर्भ के साथ-साथ अमेरिकी, ब्रिटिश, जर्मन, फ्रांसीसी, यूनानी एवं रोमन सहित 121 दार्शनिकों के शिक्षा में योगदान पर देश-विदेश के 400 शिक्षाविद् अपने विचार साझा करेंगे।
डॉ. श्रीमाली ने बताया कि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली, इंडियन इकोनॉमिक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, श्री नेहरू शारदा पीठ पीजी महाविद्यालय बीकानेर तथा गुरुकुल बी.एल. मोहता लर्निंग इंस्टीट्यूट, सींथल कार्यक्रम के सहयोगी हैं।
डॉ. श्रीमाली ने बताया कि इस अवसर पर इसी विषय पर आईएसबीएन पुस्तक एवं आईएसएसएन जर्नल का विमोचन भी होगा।

Author