Trending Now












बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि 40 वें राष्ट्रीय व्यापारी दिवस पर भारतीय उद्योग व्यापार उद्योग मंडल द्वारा आयोजित वेबिनार में भारत के विभिन्न औद्योगक एवं व्यापारिक संगठनों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री भानू प्रताप सिंह को उद्यमियों एवं व्यापारियों की पीड़ा से अवगत करवाया । औद्योगक व व्यापारिक संगठनों ने बताया कि देश की अर्थव्यवस्था में उद्यमी व व्यापारी वर्ग का महत्त्वपूर्ण किरदार होता है प्रत्येक कारोबारी समय पर टेक्स चुकाकर देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढाने में सहयोग करता है ऐसे में केंद्र सरकार को आयकरदाताओं को उनके कारोबार से रिटायरमेंट पर पेंशन देनी चाहिए तथा उनका दुर्घटना बीमा होना चाहिए ताकि दुर्घटना के पश्चात ऐसे आयकरदाता के परिवार का भरण पोषण जुटाया जा सके | FSSAI के नियमों में सरलीकरण करना चाहिए ताकि अफसर राज को नियंत्रित किया जा सके | साथ ही छोटे शहरों में पनप रहे ऑनलाइन बाजार पर लगाम लगाई जाए ताकि छोटे व्यापारी भी सुगमता से व्यापार कर सके | लेकिन पुराने उद्योगों के लिए भी विशेष पैकेज लाये जाने चाहिए ताकि पुराने उद्योग भी प्रतिस्पर्द्धा में टिक सके | कृषि आधारित उद्योग के विकास हेतु अन्य प्रान्तों से आयातित कच्चे माल पर लागू मंडी शुल्क में भूतलक्षी प्रभाव से छूट प्रदान की जानी चाहिए | दलहन को वायदा बाजार से मुक्त रखा जाए | आयोजित वेबिनार में बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल संरक्षक परिषद् के अनंतवीर जैन, महावीर दफ्तरी आदि उपस्थित हुए |

Author