बीकानेर,महानगरों की तर्ज पर आगे बढ़ रहे बीकानेर में सुविधाओं का लगातार विस्तार हो रहा है,जगह जगह ओवरब्रिज बन रहे,सडक़ो फॉर लेन और सिक्स लेन किया जा रहा है। अतिक्रमणों का सफाया कर सडक़ों पर ट्रेफिक के हालात भी सुधारे जा रहे है। मगर बीकानेर में सिटी बस सेवा शुरू होने का सपना आज भी अधूरा है। शहर में नयी पीढ़ी का सपना है कि बड़े शहरों की तरह बीकानेर में सिटी बसों का संचालन हो लेकिन शासन प्रशासन और जन प्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण यह सपना आज सालों भी अधूरा है। हालांकि भाजपा की पिछली सरकार के समय शहर का यह सपना पूरा होने की उम्मीद बंधी थी,इसके लिये सिस्टम की ओर से कयावाद भी शुरू कर दी गई थी। लेकिन कवायाद शुरू होने के अगले साल ही सरकार बदल जाने के बाद मामला ठंडे में चला गया। जानकारी में रहे कि भाजपा के पिछले शासनकाल में मुख्यमंत्री वसुंधरा की पहल पर बीकानेर में सिटी बस सेवा शुरू कराई गई थी,कुछ माह तक सुचारू रूप से चली सीटी बसे बाद में धीरे-धीरे बंद हो गई । इस मामले की पड़ताल में सामने आया है कि बीकानेर में सिटी बस योजना पर पिछले कई सालों से से काम हो रहा है मगर प्रशासनिक अफसर और जन प्रतिनिधि इसमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है। वहीं परिवहन विभाग सिटी बसों को सडक़ पर नहीं चला पा रहा । करीब सात साल पहले जब सिटी बस सेवा शुरू की गई तो सबसे पहले मुक्ताप्रसाद से हल्दीराम प्याऊ तक एक रूट खोला गया था और उसके बाद चार रूट खोल दिए गए। सिटी बस योजना के बाद विभाग ने मैजिक चलाने का फैसला किया। लोगों से आवेदन भी मांगे मगर मैजिक का जादू भी फेल हो गया।
डिविजलन कमिश्नर से उम्मीद
शहर में सिटी बस सेवा शुरू किये जाने को लेकर बीकानेर के लोग अब डिविजनल कमिश्रर नीरज के पवन से उम्मीद लगाये बैठे है। लोगों का कहना है कि बीकानेर के प्रशासनिक इतिहास में आईएएस नीरज के पवन ही ऐसे अधिकारी है जिन्होने शहर की समस्याओं का समाधान करने में दिलचस्पी दिखाई और स्थायी समाधान भी किया है। कोटगेट,फड़ बाजार,केईएम रोड़ पर सुगम हुई ट्रेफिक व्यवस्था नीरज के पवन की ही देन है। इसके अलावा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने में भी डिविजनल कमिश्नर का अहम योगदान रहा है। इसलिये लोगों को उम्मीद है कि डिविजनल कमिश्रर नीरज के पवन शहर में सिटी बस सेवा शुरू कराने में दिलचस्पी दिखाए तो बीकानेर के लोगों का सालों पुराना सपना साकार हो सकता है।