Trending Now




बीकानेर,अवैध कब्जों और अतिक्रमणों की मुहिम के तहत गुरूवार को नगर निगम के दस्ते ने नागणेचीजी मंदिर के सामने से लेकर रेलवे क्रॉसिंग तक सडक़ चौड़ी करने के लिये बड़ी तादाद में अवैध कब्जों और अतिक्रमणों का सफाया कर दिया। नगर निगम आयुक्त गोपाल बिरधा की अगुवाई में होमगार्ड जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे दस्ते ने सडक़ के दोनों तरफ कच्चे पक्के अतिक्रमणों का ध्वस्त कर दिया। धूंआधार अंदाज में तीन घंटे तक चली तोडफ़ोड़ की इस कार्यवाही में करीब दस मकानों के बाहर बनी दुकानों,चार दिवारियों,फुटपाथों और कच्चे पक्के कमरों को ध्वस्त कर दिया गया। कार्यवाही के दौरान मौके पर कब्जाधारियों में हडक़ंप सा मच गया और माहौल गरमाने की आंशका को देखते हुए व्यास कॉलोनी पुलिस का जाब्ता भी बुलवा लिया। नगर निगम होमगार्ड जाब्ते के प्रभारी ऋषिराज आचार्य ने बताया कि सडक़ की दोनों तरफ अवैध कब्जाधारियों को कुछ दिन पहले ही नोटिस देकर आगाह कर दिया गया था कि कब्जों को हटा लेवें अन्यथा जेसीबी मशीनों तोडऩे की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। नोटिस के बाद कई अतिक्रमणकारियों ने अपने कब्जे खुद ही हटा लिये जबकि कईयों ने अपनी दुकानें और कमरें नहीं हटाये जिन्हे गुरूवार को नगर निगम आयुक्त के निर्देश पर कार्यवाही कर जेसीबी मशीनों से हटा दिया गया। मौके पर पहुंचे नगर निगम आयुक्त गोपाल बिरधा ने कहा कि शहर की सडक़ों और सार्वजनिक स्थलों को कब्जा मुक्त बनाने के लिये अतिक्रमण निरोधक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Author