बीकानेर, देशनोक,आयुर्वेद विभाग की विशिष्ठ संगठन योजना के तहत श्री करणी मंडल सेवा सदन,देशनोक में गत 14 सितंबर से चल रहे दस दिवसीय नि:शुल्क आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका देशनोक अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश मूंधड़ा, विशिष्ठ अतिथि करणी मन्दिर निजी प्रन्यास के अध्यक्ष श्री बादल सिंह देपावत, सचिव रामप्रताप हनुमानदास मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट देशनोक श्री अशोक जी मूंधड़ा , पुर्व अध्यक्ष करणी मन्दिर गिरीराज सिंह बारठ , वायस चेयरमैन प्रतिनिधि माधोदान जी देपावत, करणी मण्डल सेवा सदन के प्रतिनिधि ओम जी शर्मा,समाजसेवी नापासर से दम जी झन्वर, एपेक्स क्लब प्रतिनिधि लिच्छूदान उपस्थित रहे।
समापन समारोह मे अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग सम्भाग बीकानेर डॉ बलबीरशरण शर्मा ने बताया कि आयुर्वेद शल्य चिकित्सा में अर्श व भगंदर रोग में क्षारसूत्र कारगर उपचार है।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डा नरेन्द्र कुमार शर्मा ने ने शिविर के संचालन के लिए समाजसेवीयो, अधिकारियों, कर्मचारियों के सहयोग की प्रशंसा की।
अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग सम्भाग बीकानेर डॉ बलबीरशरण शर्मा एवं उपनिदेशक डा नरेन्द्र कुमार शर्मा ने शिविर में सेवाएं देने वालों को प्रशस्ति पत्र दिए।
शिविर प्रभारी डा.रिड़मल सिंह राठौड़ ,सह प्रभारी डा. राजेन्द्र सोनी और डॉ जितेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि दस दिवसीय शिविर में कुल 1034 से अधिक रोगियों का उपचार किया गया व 68 रोगियों की शल्य चिकित्सा की गयी । शिविर समन्वयक डॉ अनिल खंडेलवाल, डा. ओमप्रकाश कुमावत, जयदेव सिंह चारण ने कहा कि नि:शुल्क शिविर में भर्ती रोगियों को दवाओं के साथ भोजन व आवास व्यवस्था नि:शुल्क मुहैया कराई गई । शिविर मे डॉ ओमप्रकाश चेचु शल्य विशेषज्ञ,डॉ सागरमल शर्मा डॉ हुकुमचंद मारू ,डॉ.प्रभुदयाल,डॉ जयवर्धन सिंह, डॉ हरिराम शर्मा, डॉ खुशबू, डॉ. सुनीता , डॉ हिमानी,डॉ संध्या , डॉ सायमा नाज़, चंद्रसिंह, सोहनलाल, हरेन्द्रस्वामी, हरि सिंह, सरिता महेश ,सोहनलाल , राकेश कुमार, सरबजीत कौर, संतोष कुमारी महेश, दौलत राम, मंजू, सुमन, शारदा आदि ने सेवाएं दी। उपाधीक्षक डॉ मधुबाला शर्मा, प्राचार्य डॉ प्रमोद मिश्रा, सहायक निदेशक डॉ रामकुमार शर्मा,डॉ सुरेश सैनी, कानूनी चिकित्सक डॉ नन्द सिंह, डॉ हंसराज चौधरी अध्यक्ष, डॉ प्रद्युम्न भारद्वाज, डॉ विनीत कुमार बागड़ी, डॉ हरनीत सिंह , डॉ कैलाश कटारिया , डॉ गौरीशंकर जयपाल, डॉ इर्शाद रफीक, महावीर मोदी , विनोद , त्रिलोक , रामरतन आदि उपस्थित रहे।