बीकानेर : मीणा समाज बीकानेर की और से विश्व आदिवासी दिवस कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए जिलाध्यक्ष डॉ.अशोक मीणा की अध्यक्षता में मनाया। सबसे पहले जिला कार्यालय पर क्रांतिकारी विरसा मुंडा व जयपाल मुंडा सहित आदिवासी महानायकों की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला मीडिया चेयरपर्सन मोहरसिंह सलावद ने कहा की विश्व आदिवासी दिवस 2021 की थीम ”किसी को पीछे नहीं छोड़ना नये सामाजिक अनुबंध का आह्वान” है। आदिवासी प्रकृति व पर्यावरण प्रेमी होते हैं और इन्होने स्वतंत्रता आंदोलन में अपना योगदान योगदान दिया था। सलावद ने बताया कि आदिवासी दिवस में समाज की और से भ्रमण पथ सहित सार्वजनिक स्थानों पर 51 पौधे लगाएं गए साथ ही 31 जरुरतमंद विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरण की ओर सभी को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम आदिवासी की क्या पहचान हाथ में भाला और तीर कमान के नारों से गूंज उठा। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष डॉ.अशोक मीणा,जिला महासचिव ओमप्रकाश मीणा,कोषाध्यक्ष मदनलाल मीना,अखिल आदिवासी मीणा महासभा के जिलाध्यक्ष मनोज मीना,जिला उप कोषाध्यक्ष रामहंस मीणा,जिला मीडिया चेयरपर्सन मोहरसिंह सलावद
रामस्वरूप मीना,जिला उपाध्यक्ष कालूराम मीना,रामस्वरूप सिर्रा, जगमोहन मीना,नंदलाल मीणा, जिला सचिव डॉ.रामफूल मीना,जगमोहन मीना,पिंकुराम मीना,रवि मीना,राहुल मीना,बंटी मीना आदि मौजूद रहे।